सारनी (हेमंत रघुवंशी) – ट्रेड यूनियन की देश व्यापी हड़ताल का असर वेस्ट कोल फील्ड लिमिटेड पाथाखेड़ा क्षेत्र में भी खासा देखने को मिला। हड़ताल के दूसरे दिन कोल उत्पादन के साथ-साथ कोल परिवहन का व्यवसाय भी खासा प्रभावित हुआ। प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रेड यूनियन की हड़ताल के दूसरे दिन भी कोलकर्मियों का अच्छा समर्थन मिला।
इस हड़ताल से कोयला उत्पादन के साथ- साथ ट्रांसपोर्ट व्यवसाय का भी नुकसान हुआ। कोल माइंस एरिया में हड़ताल के चलते 150-200 गाडिय़ां खड़ी रही। इसमें डब्लयूसीएल के पीकेडी में तवा-1 , तवा-2,दूसरे दिन भी…
छतरपुर 1, छतरपुर-2 , परासिया की नहरिया, पेंच कन्हान, उरदन मोहन यूजीसीएम, बडकुई माइन में लगभग 150-200 ट्रांसपोर्टिंग व्यवसाय से जुड़े वाहन खड़े रहे हैं जिससे कोल परिवहन नहीं हो सका है।