खबरवाणी
सरिया लेकर आ रही ट्रेक्टर ट्राली पलटी एक की मौत
मुलताई। क्षेत्र के ग्राम मासोद इटावा मार्ग पर पांच पांडव के पास इटावा की सरिया भरकर मासोद आ रही एक ट्रेक्टर ट्राली पांच पांडव स्थान पर मार्ग की पुलिया पर अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें ड्राइवर की दबने से मौत मौके पर हो गई।प्राप्त जानकारी के अनुसार खेड़ी रामोशी निवासी 36 वर्षीय गजानन परसराम खाड़े बेनोडा महाराष्ट्र से ट्रैक्टर में लोहा ला रहे थे कि मासोद इटावा के बीच पांच पांडव स्थान पर शनिवार शाम 8 बजे मार्ग के पुलिया पर ट्रैक्टर ट्राली अनंत्रित होकर पलट गई जिसमें ड्राइवर गजानंद खाड़े की दबने से मौत हो गई और बाजू में बैठा विवेक संभा बचले बाल बाल बच गए।सूचना मिलते ही मासोद चौकी के आरक्षक दीपक रघुवंशी एवं पायलट डायल 112 से पहुंचे पंचनामा बनाकर जेसीबी की सहायता से शव को निकालकर पीएम कराया एवं शव को परिजनों को सौंप कर मर्ग कायमी कर जांच में लिया।मासोद से इटावा मार्ग पर जगह-जगह मोड बनी है जहां पर कोई सांकेतिक बोर्ड नहीं होना एवं मार्ग पर बनी पुलिया पर रेलिंग नहीं होने से दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है वर्तमान स्थिति में पुलिया पर रेलिंग होती तो यह दुर्घटना नहीं होती।





