Desi Jugad – शख्स का जुगाड़ देख हिल जायगा दिमाग, ट्रैक्टर में ट्रॉली की जगह लगा डाला बस का कोच,

By
On:
Follow Us

Desi Jugad – शख्स का जुगाड़ देख हिल जायगा दिमाग, ट्रैक्टर में ट्रॉली की जगह लगा डाला बस का कोच,

Tractor ka Desi Jugad – भारत में जुगाडू लोगों को कोई कमी नहीं है। यहां गली-गली में आपको ऐसे जुगाडू मिल जाएंगे जो आपका सिर घूमा देंगे। कोई बंदा खाट में इंजन लगाकर उसे गाड़ी बना दे रहा है तो कोई बिना पैडल की साइकिल बना रहा है। यह तो बस उदाहरण है, ऐसे कई वीडियो आपको सोशल मीडिया पर देखने को मिल जाएंगे जो आपको होश उड़ा देंगे। अब एक बार फिर अपने होश उड़ाने के लिए तैयार हो जाइए क्योंकि सोशल मीडिया पर शानदार जुगाड़ का एक और वीडियो वायरल हो रहा है।

ये भी पढ़े – मगरमच्छ पर जगुआर का हमला, पानी से बहार आते मगरमच्छ पर झूम पड़ा जगुआर, वीडियो हुआ जमकर वायरल,

जैसा दिखता है वैसा होता नहीं

सोशल मीडिया पर आजकल जुगाड़ का एक बेहतरीन वीडियो वायरल हो रहा है। ऐसा वीडियो आपने पहले शायद ही कभी देखा होगा। वायरल वीडियो को आपको सड़क पर एक बस जाती हुई नजर आ रही होगी जिस पर संगत सेवा लिखा हुआ है। मगर आप इस धोखे में मत पड़ना कि यह एक बस है। यह केवल पीछे से बस है। वीडियो को जब आप आगे देखेंगे तो आप भी हैरान हो जाएंगे। दरअसल यह केवल एक कोच है जिसे एक ट्रैक्टर खींचते हुए लेकर जा रहा है। इसे देखने के बाद तो सभी दंग हो गए कि आखिर ये कैसा जुगाड़ है। थोड़ी जांच पड़ताल करने पर हमें पता चला कि यह वीडियो उत्तराखंड के जशपुर का है।