खबरवाणी
दिव्यांग बच्चों को ट्रैक सूट वितरित किए गए
नरसिंहपुर। सामाजिक कार्यों में अग्रसर इनर व्हील क्लब मेंबर दिव्यांग बच्चों से मिले, उनके अंदर छिपी प्रतिभा को देखा और उनको प्रोत्साहित किया और समय-समय पर आकर सहयोग करने का आश्वासन दिया। क्लब द्वारा बच्चों को ट्रैकसूट प्रदान किया, बच्चों की खुशी को देखकर मन प्रसन्न हुआ। क्लब अध्यक्ष भारती ठाकुर, मंजूषा सेन, डॉ नेहा नेआकांक्षा साहू, विंध्यया तिवारी, तनु दुबे रिशु मालिया विमल ठाकुर अर्चना राय रजनी राजोरिया डिंपल जाट शिल्पी मालिया ज्योत्सना राय रिंकी राय पूनमधुर्वे उर्वशी क्लब मेंबर उपस्थित रहे और सभी क्लब मेंबर द्वारा सहयोग प्रदान किया गया। जिला शिक्षा केंद्र से सी डब्ल्यू एस एन हॉस्टल प्रभारी ए पी सी अंजू शर्मा मेमकी उपस्थिति में वितरण संपन्न संपन्न हुआ।





