Toyota ने लांच की CNG वाली Innova Crysta माइलेज में सब कारो की होगी माँ टोयोटा की इनोवा क्रिस्टा पेट्रोल, डीजल के बाद अब सीएनजी वेरिएंट में भी लॉन्च की जाएगी. ये कार इस साल सितंबर-अक्टूबर तक भारतीय बाजार में दस्तक दे सकती है.
Toyota ने लांच की CNG वाली Innova
कार निर्माता कंपनी टोयोटा अपनी इनोवा क्रिस्टा का पेट्रोल और डीजल वेरिएंट के बाद अब सीएनजी वेरिएंट पेश करने जा रही है. इसको लेकर कंपनी ने टेस्टिंग भी शुरू कर दी है. माना जा रहा है कि ये कार इस साल भारत में दस्तक दे सकती है. हालांकि इसकी लॉन्चिंग डेट को लेकर कंपनी की तरफ से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.

CNG मॉडल पेट्रोल से होगा महंगा
CNG वेरिएंट वाली इनोवा क्रिस्टा की कीमत इसके पेट्रोल वेरिएंट से करीब 90, 000 से एक लाख रुपये तक महंगी हो सकती है. cng कार बनाने में अधिक लगत लगती है तो दूसरी सेगमेंट से यह अधिक महंगी हो सकती है यह मॉडल कुछ ही दिनों में लांच होगा और आपको जल्द ही मार्केट ने नज़र आएगी वेरिएंट वाली इनोवा क्रिस्टा की कीमत करीब 15.36 लाख रुपये है. वहीं इसके डीजल मॉडल की कीमत 16.14 लाख रुपये तक तय की गई है. सीएनजी वाली इनोवा क्रिस्टा एंट्री लेवल जी ट्रिम पर बेस्ड हो सकता है.
इसका स्पेशल एडिशन भी हुआ था लॉन्च
इस साल मार्च में टोयोटा ने भारतीय बाजार में सफल 15 साल पूरे होने की खुशी में इनोवा क्रिस्टा का स्पेशल एडिशन लॉन्च किया था. स्पेशल एडिशन को ड्यूल-टोन कलर ऑप्शन में बाजार में उतारा गया था, जिसमें एक्सटीरियर और इंटीरियर में कॉस्मेटिक को अपग्रेड किया गया था.

Innova Crysta माइलेज में सब कारो की होगी माँ
ये मॉडल सिर्फ डीजल इंजन में बाजार में उतारा गया है. इस स्पेशल इनोवा कार में के चारों ओर लीडरशिप के बैज, 17-इंच के नए ब्लैक अलॉय वील्ज, रियर स्पॉइलर और साइड स्कर्ट्स दिए गए हैं. एमपीवी में 360-डिग्री कैमरा, ऑटो फोल्डिंग ORVM, पडल लैम्प्स, कीलेस एंट्री, पुश-स्टार्ट बटन और टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम जैसे फीचर्स शामिल हैं. इसकी कीमत करीब 21.21 लाख रुपये तक है.
यह भी पढ़े: Whatsapp Secret Tricks: व्हाट्सप्प के नए ट्रिक से आप हो जायगे हैरान, जानिए कैसा है ये फीचर,






Explore the ranked best online casinos of 2025. Compare bonuses, game selections, and trustworthiness of top platforms for secure and rewarding gameplayBonus offer.
Download Aviator from the official website only