Toyota Innova Crysta : फ्रंट व्हील ड्राइव के साथ जल्द लॉन्च हो सकती है इनोवा 2022

By
On:
Follow Us

Toyota Innova जापान की इस कार निर्माता के लिए करीब दो दशक से लंबी रेस का घोड़ा बनी हुई है. ये Premium MPV बीते कई सालों में काफी बदल चुकी है और 2020 में इसका माइल्ड फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च किया गया. अब मीडिया रिपोर्ट्स में सामने आया है कि टोयोटा इनोवा के नई जनरेशन मॉडल पर काम कर रही है जिसका ग्लोबल डेब्यू अक्टूबर 2022 में अनुमानित है. पिछली बार इनोवा और फॉर्च्यूनर दोनों को एक साथ नई जनरेशन में पेश किया गया था और इस बार भी कुछ ऐसा ही होने का अनुमान है. कंपनी फॉर्च्यूनर की नई जनरेशन पर भी काम कर रही है. ताजा मीडिया रिपोर्ट में सामने आया है कि नई जनरेशन टोयोटा इनोवा (New Generation Toyota Innova) को 6 रंगों में पेश किया जाएगा.

नई इनोवा में मिल सकता है फ्रंट-व्हील ड्राइव सेटअप!

फिलहाल इनोवा को रियर-व्हील-ड्राइव सेटअप में बेचा जा रहा है, वहीं फॉर्च्यूनर और हिलक्स दोनां 4-व्हील ड्राइव विकल्प में पेश की गई हैं, ऐसे में कंपनी नई इनोवा को फ्रंट-व्हील ड्राइव सिस्टम दे सकती है. 2022 मॉडल के साथ पेट्रोल और पेट्रोल-हाइब्रिड इंजन विकल्प दिए जा सकते हैं. कार का पेट्रोल इंजन मौजूदा टोयोटा इनोवा से मिल सकता है, वहीं पेट्रोल-हाइब्रिड कुछ नया होगा. मौजूदा MPV 2.7-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और 2.4-लीटर डीजल इंजन के साथ आती है. पहले मिली जानकारी के हिसाब से इस प्रीमियम MPV को 2023 में लॉन्च किया जाना था, लेकिन अब कंपनी हाइब्रिड इंजन के साथ इसे अक्टूबर 2022 तक लॉन्च हो जाएगी

Source – internet

Related News

Leave a Comment