Toyota Hyryder EMI Par : मात्र 1.75 लाख देकर घर ले आएं टोयोटा की ये शानदार गाड़ी, शानदार माइलेज के साथ मिलेंगे और भी फीचर्स   

By
On:
Follow Us

Toyota Hyryder EMI Parटोयोटा ने अपनी शानदार हाइब्रिड गाडी मार्किट में लांच कर दी है गाडी लेने वाले लोगों के दिमाग में सबसे पहली बात जो बात आती है वो है पैसे, तो आज हम आपको बताने वाले है की आप कैसे मात्र 1.75 लाख शौ रूम में जमा करके टोयोटा की ये शानदार गाडी Toyota Hyryder अपने घर ला सकते है।  जिसके बाद बचा हुआ पैसा आप आसान किस्तों में जमा कर सकते है। टोयोटा की इस गाडी की सबसे शानदार बात है इसका माइलेज जो की कम्पनी द्वारा 28 kmpl क्लेम किया जा रहा है। इस शानदार माइलेज के साथ ये  गाड़ी देश की सबसे ज्यादा फ्यूल एफ्फिसिएंट गाड़ियों में अपना नाम दर्ज कर लिया है। भारत में इस समय सारे त्योहारों में से सबसे पवित्र त्यौहार नवरात्री चल रही है और ऐसे में लोग अपने घर नै गाडी लाने का सोचते है तो हम आपको toyota की इस गाडी को अपने घर लेन का आसान तरीका बता रहे है। .

इस कीमत में मिलेगी आपको गाड़ी 

आपको बता दें कि टोयोटा की यह गाड़ी चार वेरिएंट्स- E, S, G और V में आती है. इसके अलावा इसमें दो इंजन ऑप्शन- माइल्ड हाइब्रिड (जिसे Neodrive नाम दिया है) और स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड (जिसे Hybrid नाम दिया है) में आती है. कंपनी ने हाईब्रिड के सभी वेरिएंट और Neodrive के टॉप वेरिएंट की ही कीमत बताई है. वर्तमान में एसयूवी की कीमत 15.11 लाख रुपये से 18.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. ऑन-रोड (दिल्ली) कीमत की बात करें यह तो फिलहाल 17.46 लाख रुपये से लेकर 21.91 लाख रुपये तक है. 

वेरिएंटऑन रोड कीमतसमयब्याज दरडाउन पेमेंटईएमआई
V AT (NeoDrive)19.73 लाख5 साल10%1.97 लाख37,727 रुपये
S Hybrid17.46 लाख5 साल10%1.75 लाख33,370 रुपये
G Hybrid20.19 लाख5 साल10%2.02 लाख38,596 रुपये
V Hybrid21.91 लाख5 साल10%2.19 लाख41,695 रुपये
Source – Internet

इन आसान ईएमआई पर घर ले आएं गाड़ी 

यहां हमने लगभग 10% डाउन पेमेंट राशि और करीब 10% बैंक ब्याज दर को मानते हुए 5 साल की औसत अवधि को चुनी है. आप डाउन पेमेंट, और समय को अपने हिसाब से बदल सकते हैं. इसके अलावा ब्याज दर भी हर बैंक के हिसाब से थोड़ी अलग रहती है. 

मान लें कि आपको Toyota Hyryder SUV का रेंज-टॉपिंग V हाइब्रिड वेरिएंट खरीदना था. यदि आप 21.81 लाख रुपये की ऑन-रोड (दिल्ली) कीमत में से 2.19 लाख रुपये का डाउन पेमेंट देते हैं तो आपको 60 महीने (5 साल) की अवधि के लिए 41,695 रुपये का ईएमआई के रूप में भुगतान करना होगा, जबकि कुल ऋण राशि 19.72 लाख रुपये है. 

Source – Internet 

Leave a Comment