Toyota Fortuner Leader | MG ग्लॉस्टर को कड़ी टक्कर देने आया टोयोटा फॉर्च्यूनर का लीडर एडिशन

By
On:
Follow Us

मिलेगा टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसा फीचर 

Toyota Fortuner Leader – टोयोटा किर्लोस्कर मोटर्स ने आज (22 अप्रैल) अपने प्रसिद्ध SUV टोयोटा फॉर्च्यूनर का लीडर एडिशन भारत में लॉन्च किया। इस नए मॉडल में जापानी कार निर्माता ने रेगुलर मॉडल की तुलना में कॉस्मेटिक बदलाव और कुछ नए फीचर्स शामिल किए हैं।

ये मिलेंगे फीचर्स | Toyota Fortuner Leader 

टोयोटा फॉर्च्यूनर के लीडर एडिशन ने इसके 4×2 मॉडल को बेस मानकर वायरलेस चार्जिंग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) और ऑटो-फोल्डिंग मिरर जैसी एडवांस्ड फीचर्स के साथ प्रस्तुत किया है। इसकी बुकिंग कंपनी ने शुरू की है और खरीददार इसे कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट या निकटतम डीलरशिप पर जाकर बुक कर सकते हैं।

MG ग्लॉस्टर को देगी टक्कर | Toyota Fortuner Leader 

कंपनी ने अभी तक नए एडिशन की कीमत का ऐलान नहीं किया है। फॉर्च्यूनर 4×2 के रेगुलर मॉडल की कीमत ₹35.93 – 38.21 लाख (एक्स-शोरूम) है। नए फीचर्स के साथ फॉर्च्यूनर लीडर एडिशन की कीमत इससे अधिक हो सकती है। इस सेगमेंट में इसकी प्रतिस्पर्धा MG ग्लॉस्टर से है।

Source Internet 

1 thought on “Toyota Fortuner Leader | MG ग्लॉस्टर को कड़ी टक्कर देने आया टोयोटा फॉर्च्यूनर का लीडर एडिशन”

Comments are closed.