Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

“मध्य प्रदेश के बुंदेलखंड में मूसलाधार, रँगवा–कूटनी समेत कई नदियाँ उफान पर”

By
On:

MP Weather Update Today: मध्य प्रदेश में मानसून की सक्रियता से झमाझम बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग ने आज प्रदेश के 7 जिलों ग्वालियर, श्योपुर, शिवपुरी, गुना, दतिया, मुरैना और भिंड में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में अगले 24 घंटों में 8 इंच तक भारी बारिश की संभावना जताई गई है. इसके अलावा 15 जिलों नीमच, मंदसौर, रतलाम, आगर-मालवा, राजगढ़, अशोकनगर, विदिशा, सागर, दमोह, निवाड़ी, छतरपुर, पन्ना, सतना, रीवा और मऊगंज में येलो अलर्ट जारी किया गया है, जहां साढ़े 4 इंच तक बारिश होने के आसार हैं. वहीं, अत्यधिक बारिश की वजह से रीवा, सतना, डिंडौरी और मऊगंज जिलों में आज स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है.

मध्य प्रदेश में बीते गुरुवार को भी राजधानी भोपाल सहित कई जिलों में तेज बारिश का दौर जारी रहा. इस दौरान रीवा में भी खूब बारिश हुई. यहां कलेक्टर ने छुट्टी की घोषणा कर दी है. बता दें, सतना का शबरी जलप्रपात तेज बारिश के चलते बह उठा. इसके अतिरिक्त मऊगंज का बहुती जलप्रपात भी ओवरफ्लो में बह रहा है. साथ ही मऊगंज का देवलहा जलप्रपात भी तेज बारिश से बह उठा. मौसम विभाग में शुक्रवार को पूर्वी व पश्चिमी मध्य प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश के चलते बाढ़ की आशंका जताई है.

श्योपुर: क्वारी नदी फिर उफान पर, लोगों की टेंशन बढ़ी

जिले भर में झमाझम बारिश का दौर जारी है. क्वारी नदी फिर उफान पर है. इससे विजयपुर के लोगों की टेंशन बढ़ गई है. सब्जी मंडी में पानी भर गया है. निचली बस्तियों में खतरा बढ़ गया है. विजयपुर को अगरा इलाके के 20 से ज्यादा गांवों को जोड़ने बाला नदी का पुल डूब गया है. 20 गांवों का विजयपुर से संपर्क टूट गया है. मौके पर प्रशासन और पुलिस की टीमें मौजूद हैं. नदी के आसपास के इलाकों में अलर्ट जारी किया गया है.

बांधों के खुले सभी गेट, पानी-पानी हुआ छतरपुर, 2 की मौत, 6 लापता

जिले में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने हालात बेकाबू कर दिए हैं. बीते 24 घंटे में इतनी बारिश हुई कि कई इलाके बाढ़ जैसी स्थिति में आ गए. हालात को संभालने के लिए प्रशासन ने हाई अलर्ट जारी कर दिया है. आधा दर्जन बड़े बांधों के सभी गेट खोल दिए गए हैं. इससे निचले इलाकों में खतरा और बढ़ गया है. बारिश की तबाही का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि अब तक करीब 26 लोगों को प्रशासन ने बाढ़ के पानी से सुरक्षित निकाला है. वहीं, दो लोगों की मौत हो चुकी है और 6 लोग लापता बताए जा रहे हैं.

कलेक्टर पार्थ जैसवाल के निर्देश पर सभी अफसर मैदान में उतर गए हैं. जिले के तमाम एसडीएम, तहसीलदार, जनपद सीईओ और नगर परिषदों के सीएमओ रेस्क्यू और राहत बचाव कार्यों में जुटे हैं.

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News