Top 5 Affordable Bike: भारतीय टू व्हीलर मार्केट में सबसे ज्यादा बिक्री बजट सेगमेंट बाइक्स की होती है। इस सेगमेंट में कई कंपनियों ने अपनी एक से बढ़कर एक बाइक्स को पेश किया है। इन बाइक्स में आपको कम बजट में ज्यादा माइलेज मिल जाता है। वहीं कंपनी इनमें पॉवरफुल इंजन के साथ ही कई आधुनिक फीचर्स भी उपलब्ध कराती है। अगर आप भी Top 5 Affordable Bike को खरीदना चाहते हैं। तो इस रिपोर्ट में आज हम आपको टॉप 5 ऐसी बाइक्स के बारे में बताएंगे जिनमें आपको कम कीमत में ज्यादा माइलेज मिलता है।
यह भी पढ़े – Lamborghini ने भारत में लांच की ये दो नई कारें, देती है लग्जरियस फील
Top 5 Affordable Bike | देश की ये पांच सबसे सस्ती स्पोर्ट्स बाइक
Hero HF 100 बाइक
इस बाइक को कंपनी ने एक वेरिएंट के साथ बाजार में पेश किया है। इसकी शुरूआती एक्सशोरूम कीमत 56,968 रुपये रखी गई है। कंपनी की माने तो एक लीटर पेट्रोल में इस बाइक को 83 किलोमीटर की रेंज तक ड्राइव कर सकते हैं।
Hero HF Deluxe बाइक
इस बाइक को कंपनी ने दो वेरिएंट के साथ बाजार में पेश किया है। इसकी शुरूआती एक्सशोरूम कीमत 59,900 रुपये रखी गई है। जो टॉप वेरिएंट के लिए 67,138 रुपये तक जाती है। कंपनी की माने तो एक लीटर पेट्रोल में इस बाइक को 83 किलोमीटर की रेंज तक ड्राइव कर सकते हैं।
Bajaj CT 110X बाइक
यह कंपनी की आकर्षक लुक वाली बाइक है। इसकी शुरूआती एक्सशोरूम कीमत 59,104 रुपये रखी गई है। जो टॉप वेरिएंट के लिए 67,322 रुपये तक जाती है। कंपनी की माने तो एक लीटर पेट्रोल में इस बाइक को 70 किलोमीटर की रेंज तक ड्राइव कर सकते हैं।
TVS Radeon बाइक
इस स्पोर्टी लुक वाली बाइक की शुरूआती एक्सशोरूम कीमत 60,925 रुपये रखी गई है। जो टॉप वेरिएंट के लिए 78,834 रुपये तक जाती है। कंपनी की माने तो एक लीटर पेट्रोल में यह बाइक 73.68 किलोमीटर की रेंज तक चल सकती है।
TVS Sport बाइक
इस स्पोर्टी लुक वाली बाइक की शुरूआती एक्सशोरूम कीमत 63,990 रुपये रखी गई है। जो टॉप वेरिएंट के लिए 70,223 रुपये तक जाती है। कंपनी की माने तो एक लीटर पेट्रोल में इस बाइक को 70 किलोमीटर की रेंज तक ड्राइव कर सकते हैं।
यह भी पढ़े – बाजार में जल्द ही अपने जलवे दिखने आ रही New Hyundai Exter, फीचर्स और लुक में निकलेगी सारी कारों से आगे,