Top 3 Budget Electric Scooter: कम कीमत में लंबी रेंज देने वाली ये 3 इलेक्ट्रिक स्कूटर मचा रही धूम,

By
On:
Follow Us

Top 3 Budget Electric Scooter: कम कीमत में लंबी रेंज देने वाली ये 3 इलेक्ट्रिक स्कूटर मचा रही धूम, इन कंपनी की इलेक्ट्रिक स्कूटर को अपने आकर्षक लुक के लिए पसंदक्र रहे लोग, जो की कम दे रही दूर तक सफर करने वाली रेंज, जैसे की Odysse Racer Lite V2, Okaya Freedum, Bounce Infinity E1 जैसे Top 3 Budget Electric Scooter के नाम है,

यह भी पढ़े – Best Selling SUV: देश में धूम मचा रही है ये कम कीमत वाली धसू SUV,

Top 3 Budget Electric Scooter

Odysse Racer Lite V2 इलेक्ट्रिक स्कूटर

यह कंपनी की एक किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर है। जिसे बाजार में 77,250 रुपये की शुरूआती कीमत पर पेश किया गया है। इसमें आपको ड्यूल बैटरी सिस्टम देखने को मिलता है। कंपनी अपनी इस स्कूटर में लिथियम आयन बैटरी पैक उपलब्ध कराती है। जिसे एक बार फुल चार्ज करके आप 75 किलोमीटर तक कि यात्रा कर सकते हैं।

Okaya Freedum इलेक्ट्रिक स्कूटर

कंपनी की इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को अपने आकर्षक लुक के लिए पसंद किया जाता है। इसे बाजार में 74,900 रुपये की शुरूआती कीमत पर पेश किया गया है। इसमें आपको 48 V/30 Ah क्षमता वाले बैटरी पैक के साथ ही 250 वॉट का BLDC मोटर मिलता है। कंपनी की इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 75 किलोमीटर की ड्राइव रेंज मिल जाती है। इस स्कूटर की टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटे की है।

यह भी पढ़े – Viral News: नौकर ने मालकिन की बेडरूम में कैमरा लगाकर बनाई वीडियो, धमकी दे मांगे 2 लाख रुपए,

Bounce Infinity E1 इलेक्ट्रिक स्कूटर

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को बाजार में 64,299 रुपये की शुरूआती कीमत पर पेश किया गया है। इसमें आपको स्वैपेबल 2 kWh 48V 39 Ah क्षमता वाला बैटरी पैक मिलता है। कंपनी अपनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 85 किलोमीटर की रेंज के साथ ही 65 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड ऑफर करती है। इस स्कूटर का बैटरी पैक 3 से 4 घंटे में फुल चार्ज हो जाता है।

Leave a Comment