Top 3 Affordable EVs – कम बजट और दमदार रेंज देती है ये 3 धाकड़ इलेक्ट्रिक कार,
Top 3 Affordable EVs – देश में इलेक्ट्रिक कारों की लोकप्रियता दिनों-दिन काफी तेजी से बढ़ रही है। इसका मुख्य कारण है कि ये जीरो पॉल्यूशन फैलाती हैं और चलाने में काफी किफायती होती हैं। वैसे तो बाजार में इलेक्ट्रिक कारों की डिमांड बाजार में अधिक है। लेकिन आज भी कई लोग कम बजट होने के कारण इलेक्ट्रिक कारों को खरीदने में सक्षम नहीं हो पाते हैं। ऐसे में आज इस रिपोर्ट में हम आपको देश के बाजार में मौजूद कुछ सस्ती इलेक्ट्रिक कारों के बारे में बताएंगे।
ये भी पढ़े – अगर आप भी FASTag का करते हैं इस्तेमाल, तो 31 जनवरी से पहले करा ले ये जरूर काम,
MG Comet EV
MG Comet EV कंपनी की एक छोटी इलेक्ट्रिक कार है। जिसमें तीन दरवाजे लगे हुए हैं। इस कार में 17.3 kWh का बैटरी पैक लगा हुआ है। जो 42 bhp पावर और 110 Nm टॉर्क प्रोड्यूस करता है। एक सिंगल चार्ज में आप इस इलेक्ट्रिक कार को आप 230 किलोमीटर की रेंज तक चला सकते हैं। इसमें लगे बैटरी पैक को 3.3 किलोवाट चार्जर की मदद से सात घंटे में 0 से 100 प्रतिशत तक चार्ज कर सकते हैं। इसकी कीमत 7.98 लाख रुपये से 9.98 लाख रुपये के बीच है।
Tata Tiago EV
Tata Tiago EV कंपनी की किफायती इलेक्ट्रिक कार है। जिसकी बाजार में कीमत 8.69 लाख रुपये से 12.04 लाख रुपये के बीच है। इस कार में 19.2 kWh और 24 kWh का बैटरी पैक लगा है। इसके एंट्री लेवल वेरिएंट की क्षमता 74 bhp पावर और 114 Nm का टॉर्क बनाने की है। इसके रेंज की बात करें तो 19.2 kWh वेरिएंट में 250 किलोमीटर और 24 kWh वेरिएंट में 350 किलोमीटर का रेंज कंपनी उपलब्ध कराती है।
ये भी पढ़े – Ram Lalla ki Murti – मंदिर में स्थापित हुई रामलला की मूर्ति, पहली झलक आई सामने,
Citroen eC3
Citroen eC3 कंपनी की इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर है। जिसमें 29.2 kWh बैटरी पैक के साथ दमदार इलेक्ट्रिक मोटर लगा हुआ है। इसकी क्षमता 76 bhp की अधिकतम पावर और 143 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने की है। इस इलेक्ट्रिक कार में आपको 107 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड मिलती है। वहीं इसकी क्षमता 6.8 सेकंड में 0-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार हासिल करने की है। बाजार में यह कार 11.61 लाख रुपये से 12.49 लाख रुपये की कीमत पर उपलब्ध है।