Top 10 Selling Two Wheelers: देश के टू व्हीलर सेगमेंट में सभी की जरूरत के हिसाब से बाइक और स्कूटर की एक लंबी रेंज मौजूद है। कम बजट से लेकर ज्यादा कीमत में आपको सभी तरह की टू व्हीलर देश के मार्किट में देखने को मिल जाएगी। इन टू व्हीलर्स में कंपनियां ज्यादा माइलेज के साथ ही पॉवरफुल इंजन ऑफर करती हैं। अभी पिछले महीनें यानी कि मई 2023 की बात करें तो लगभग सभी कंपनियों ने अपनी सेल रिपोर्ट में ग्रोथ हासिल की है। इस रिपोर्ट में हम पिछले महीनें की टॉप 10 बेस्ट सेलिंग टू व्हीलर के बारे में बता रहे हैं।
- यह भी पढ़े – Tata Safari 2023 – टाटा सफारी के इस नए अपग्रेड मॉडल की डिटेल आई सामने, इन नए फीचर्स के साथ होगी लांच,
Top 10 Selling Two Wheelers (स्कूटर और बाइक्स)
- Hero Splendor बिक्री के मामले में पहले नंबर पर रही है। इसकी कुल 3,42,526 यूनिट्स को कंपनी ने पिछले महीनें यानी मई 2023 में सेल किया है।
- Honda Activa बिक्री के मामले में दूसरे नंबर पर रही है। इसकी कुल 2,03,365 यूनिट्स को कंपनी ने पिछले महीनें यानी मई 2023 में सेल किया है।
- Bajaj Pulsar बिक्री के मामले में तीसरे नंबर पर रही है। इसकी कुल 1,28,403 यूनिट्स को कंपनी ने पिछले महीनें यानी मई 2023 में सेल किया है।
- Hero HF Deluxe बिक्री के मामले में चौथे नंबर पर रही है। इसकी कुल 1,09,100 यूनिट्स को कंपनी ने पिछले महीनें यानी मई 2023 में सेल किया है।
- Honda Shine बिक्री के मामले में पांचवे नंबर पर रही है। इसकी कुल 1,03,699 यूनिट्स को कंपनी ने पिछले महीनें यानी मई 2023 में सेल किया है।
- TVS Jupiter बिक्री के मामले में छठे नंबर पर रही है। इसकी कुल 57,609 यूनिट्स को कंपनी ने पिछले महीनें यानी मई 2023 में सेल किया है।
- Suzuki Access बिक्री के मामले में सातवें नंबर पर रही है। इसकी कुल 45,945 यूनिट्स को कंपनी ने पिछले महीनें यानी मई 2023 में सेल किया है।
- Bajaj Platina बिक्री के मामले में आठवें नंबर पर रही है। इसकी कुल 42,154 यूनिट्स को कंपनी ने पिछले महीनें यानी मई 2023 में सेल किया है।
- TVS Apache बिक्री के मामले में नवे नंबर पर रही है। इसकी कुल 41,955 यूनिट्स को कंपनी ने पिछले महीनें यानी मई 2023 में सेल किया है।
- TVS XL बिक्री के मामले में दसवें नंबर पर रही है। इसकी कुल 35,837 यूनिट्स को कंपनी ने पिछले महीनें यानी मई 2023 में सेल किया है।