Top 10 Best Selling Cars: कम बजट में आने वाली इन कारों ने बनाई लोगो के दिलो में अपनी जगह,

By
On:
Follow Us

Top 10 Best Selling Cars of April 2023: भारतीयों ने अप्रैल महीने में जमकर खरीदारी की है। पिछले महीने 3,31,747 कारों की बिक्री हुई है। आपको बता दें कि Top 10 Best Selling Cars की लिस्ट में 5 एसयूवी, चार हैचबैक और एक वैन शामिल है। इस महीने भी मारुति सुजुकी की सबसे ज्यादा 6 मॉडल इस लिस्ट में शामिल रही है।

जबकि दूसरे नंबर पर हुंडई मोटर और तीसरे पर टाटा मोटर्स रही इनके 22 मॉडल्स इस लिस्ट में शामिल है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो इस Top 10 Best Selling Cars में Maruti WagonR, Maruti Swift, Maruti Suzuki Baleno, Tata Nexon, Hyundai Creta, Maruti Brezza, Maruti Suzuki Alto, Tata Punch, Maruti Eeco, Hyundai Venue जैसी कारें शामिल है।

यह भी पढ़े – Innova और Vitara का सफाया करने आई ये Honda की ये नई धसू कार,

Top 10 Best Selling Cars of April 2023

अप्रैल महीने में फिर से मारुति वैगनआर (Maruti WagonR) देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बन गई। मारुति वैगनआर की कीमत ₹500000 से शुरू होती है और इसके 20889 यूनिट्स की बिक्री हुई है। दूसरे नंबर पर भी मारुति सुजुकी की स्विफ्ट रही जो मार्च महीने की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार थी।

अप्रैल में इसके 18573 यूनिट्स की बिक्री हुई है। तीसरे नंबर पर बलेनो थी जिसके 16180 यूनिट बिके हैं। इसके बाद देश की नंबर वन एसयूवी Tata Nexon का नाम रहा। बेस्ट सेलिंग एसयूवी के साथ यह चौथे नंबर पर रही है। इसके कुल 15002 यूनिट्स बिके हैं। इसके बाद लगातार हुंडई क्रेटा और मारुति ब्रेजा ने पांचवें पांचवे और छटे पायदान को पर कब्जा किया। इनके क्रमशः 14186 और 11,836 यूनिट्स की बिक्री हुई है।

Maruti WagonR- 20,879 यूनिट्स
Maruti Swift- 18,573 यूनिट्स
Maruti Suzuki Baleno- 16,180 यूनिट्स
Tata Nexon- 15,002 यूनिट्स
Hyundai Creta- 14,186 यूनिट्स
Maruti Brezza- 11,836 यूनिट्स
Maruti Suzuki Alto- 11,548 यूनिट्स
Tata Punch- 10,934 यूनिट्स
Maruti Eeco- 10,504 यूनिट्स
Hyundai Venue- 10,342 यूनिट्स

यह भी पढ़े – Chanakya Niti: शादी से पहले लड़कियों की 4 बातें जरूर जान ले, नहीं तो जीवन भर पछताना पड़ेगा,

Leave a Comment