Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Tomorrow Weather Update: ठंड के बीच 5 राज्यों में बारिश का अलर्ट, 19 शहरों में कड़ाके की ठंड

By
On:

Tomorrow Weather Update: देश के कई हिस्सों में ठंड का सितम लगातार जारी है। इसी बीच मौसम विभाग ने उत्तर भारत के 5 राज्यों में भारी बारिश को लेकर चेतावनी जारी की है। राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में तेज बारिश के साथ 40 से 45 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है। ठंडी हवाओं और बारिश के कारण तापमान में तेज गिरावट दर्ज की जा सकती है, जिससे ठिठुरन और बढ़ेगी।

दिल्ली-NCR और यूपी में कोहरे का कहर

राजधानी दिल्ली में 30 जनवरी की सुबह ठंड का असर ज्यादा देखने को मिलेगा। हालांकि दिन में हल्की धूप निकलने से थोड़ी राहत मिल सकती है। वहीं उत्तर प्रदेश के 19 शहरों में शीतलहर का अलर्ट जारी किया गया है। प्रयागराज, कानपुर, बरेली, मेरठ समेत कई जिलों में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है, जिससे विजिबिलिटी कम होगी और ट्रैफिक पर असर पड़ेगा।

मध्य प्रदेश और बिहार में भी बदलेगा मौसम

मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में बादल छाए रहेंगे। भोपाल और आसपास के इलाकों में दिनभर धूप-छांव की स्थिति बनी रह सकती है, जिससे ठंड ज्यादा चुभेगी। बिहार के मुजफ्फरपुर और पूर्वी चंपारण जैसे जिलों में मध्यम से घना कोहरा देखने को मिल सकता है। सुबह के समय तेज ठंडी हवाएं लोगों की परेशानी बढ़ा सकती हैं।

पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी से बढ़ी मुश्किलें

हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी जारी है। कई जगह नेशनल हाईवे बंद हो गए हैं, जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ है। मनाली में न्यूनतम तापमान माइनस 9 डिग्री तक गिर सकता है। श्रीनगर में भी पारा शून्य से नीचे बना रहने की संभावना है। उत्तराखंड के चमोली और पिथौरागढ़ में पाला पड़ने की आशंका है, जो फसलों के लिए नुकसानदेह हो सकती है।

Read Also:Kidney Disease: पुरुषों में किडनी खराब होने के शुरुआती लक्षण, शरीर खुद देने लगता है चेतावनी

पंजाब और राजस्थान में ठंड का ट्रिपल अटैक

पंजाब के अमृतसर और लुधियाना में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है। वाहन चालकों को खास सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है। चंडीगढ़ और जयपुर जैसे शहरों में न्यूनतम तापमान करीब 10 डिग्री के आसपास बना रह सकता है। कुल मिलाकर आने वाले कुछ दिन उत्तर भारत में ठंड, कोहरा और बारिश — तीनों मिलकर लोगों की मुश्किलें बढ़ाने वाले हैं।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News