Toll Tax rules changed: नेशनल हाईवे पर सफर करने वालों के लिए राहत भरी खबर है। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने टोल टैक्स से जुड़े नियमों में बड़ा बदलाव किया है। नए नियमों के तहत अब निर्माणाधीन राष्ट्रीय राजमार्गों पर यात्रियों को पूरे टोल की जगह केवल 30 प्रतिशत टोल देना होगा। यानी सीधे तौर पर 70 प्रतिशत की भारी छूट मिलेगी। यह फैसला रोजाना हाईवे पर सफर करने वाले लाखों लोगों के लिए किसी राहत से कम नहीं है।
निर्माण के दौरान पूरा टोल नहीं देना पड़ेगा
अब तक अक्सर देखा जाता था कि सड़क चौड़ीकरण या निर्माण के दौरान भी लोगों से पूरा टोल वसूला जाता था। खराब सड़कें, जाम, धूल और परेशानी के बावजूद यात्रियों को पूरी रकम चुकानी पड़ती थी। इसी शिकायत को ध्यान में रखते हुए सरकार ने नेशनल हाईवे फीस नियम 2008 में संशोधन किया है। अगर दो लेन की सड़क को चार लेन या उससे ज्यादा में बदला जा रहा है, तो निर्माण पूरा होने तक सिर्फ 30 प्रतिशत टोल ही लिया जाएगा।
नया नियम कब से लागू होगा
सरकारी अधिसूचना के मुताबिक यह नया नियम नए साल से ही लागू हो चुका है। खास बात यह है कि यह नियम सिर्फ नए प्रोजेक्ट्स तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि उन सभी मौजूदा राष्ट्रीय राजमार्गों पर भी लागू होगा, जहां दो लेन की सड़क को चार लेन या उससे ज्यादा में बदला जा रहा है। यानी जिन हाईवे पर अभी काम चल रहा है, वहां भी यात्रियों को सीधा फायदा मिलेगा।
छह और आठ लेन हाईवे पर भी मिलेगी छूट
सरकार ने सिर्फ चार लेन तक ही राहत नहीं दी है। अगर किसी चार लेन हाईवे को छह या आठ लेन में बदला जा रहा है, तो वहां भी यात्रियों को टोल टैक्स में छूट मिलेगी। ऐसे मामलों में लोगों को तय टोल का केवल 75 प्रतिशत ही देना होगा। यानी यहां भी 25 प्रतिशत की राहत सीधे जेब पर असर डालेगी।
Read Also:
सरकार का बड़ा प्लान और आगे की तैयारी
सरकारी आंकड़ों के मुताबिक देश में करीब 25 से 30 हजार किलोमीटर दो लेन राष्ट्रीय राजमार्गों को चार लेन या उससे ज्यादा में बदला जा रहा है। इन परियोजनाओं पर लगभग 10 लाख करोड़ रुपये का निवेश किया जा रहा है। सरकार का मकसद है कि माल ढुलाई का बड़ा हिस्सा राष्ट्रीय राजमार्गों के जरिए हो, जिससे ट्रैफिक और समय दोनों की बचत हो।
इसके अलावा पहले से ही एक नियम लागू है, जिसके तहत जब किसी टोल रोड की पूरी लागत वसूल हो जाती है, तो यात्रियों से सिर्फ 40 प्रतिशत टोल ही लिया जाता है। अब नए बदलावों के बाद निर्माण के दौरान भी लोगों को बड़ी राहत मिलने वाली है।
कुल मिलाकर टोल टैक्स के नए नियम हाईवे पर सफर को थोड़ा सस्ता और राहत भरा बनाने की दिशा में एक अहम कदम माने जा रहे हैं।





