Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Tofu Vs Paneer – जानें पोषण के मामले में क्या है बेहतर 

By
On:

टोफू या पनीर किसे करें डाइट में शामिल 

Tofu Vs Paneerप्रोटीन रिच डाइट की जब बात आती है तो सभी का ध्यान नॉन वेज की ओर झुकते हैं लेकिन वेजिटेरियन लोगों के लिए प्रोटीन का एक अच्छा सोर्स पनीर है मगर वेजीटेरियन के बाद बात जब वेगन लोगों की आती है तो वो पनीर को भी अपनी डाइट में शामिल नहीं करते हैं। दरअसल पनीर एक एनिमल बेस्ड प्रोडक्ट है यही कारण है की वीगन लोग पनीर नहीं खाते हैं और वो सोयाबीन के दूध से निर्मित सोया पनीर जिसे टोफू भी कहा जाता है उसे अपनी डाइट में शामिल करते हैं। दोनों ही प्रोटीन, कैल्शियम और आयरन जैसे पोषक तत्वों के अच्छे सोर्स हैं। तो चलिए आपको बताते हैं की आखिर दोनों में से किस में ज्यादा पोषक तत्व शामिल हैं। 

टोफू पनीर को करेगा रिप्लेस | Tofu Vs Paneer 

आपको बता दें कि टोफू पनीर का हेल्दी ऑप्शन है, क्योंकि इसमें कम कैलोरी होती है और पनीर की तुलना में इसमें आयरन की मात्रा अधिक होती है. लेकिन क्योंकि टोफू का टेस्ट यूनिक होता है, ज्यादातर लोग इसे अपने डेली डाइट में शामिल करना पसंद नहीं करते हैं, यही कारण है कि पनीर अधिक पसंद किया जाता है। 

पनीर टोफू से ऐसे है अलग 

अगर हम बात करें पनीर की तो ये एक मिल्क प्रोडक्ट है। तो वहीं दूसरी ओर टोफू एक सोया प्रोडक्ट है। टोफू का उपयोग मुख्य रूप से शाकाहारी लोगों द्वारा किया जाता है या जो लोग अपना वजन कम करना चाहते हैं. पनीर जब फुल फैट डेयरी से बनाया जाता है, तो हाई फैट के कारण बहुत सॉफ्ट होता है, जबकि टोफू सॉफ्ट से लेकर डाइट तक हो सकता है और इसमें स्मूद, ‘सिल्की’ टेक्सचर होता है. सॉफ्ट टोफू में फैट की मात्रा सबसे कम हो सकती है, इसलिए इसे पचाना आसान होता है और इसमें अधिक पोषक तत्व होते हैं। 

क्या है ज्यादा हेल्दी | Tofu Vs Paneer 

टोफू पनीर की तुलना में अधिक हेल्दी ऑप्शन माना जाता है. 100 ग्राम टोफू में लगभग 60-65 कैलोरी होती है, जबकि 100 ग्राम पनीर में लगभग 260 कैलोरी हो सकती है. टोफू में आयरन की मात्रा पनीर की तुलना में अधिक होती है. दोनों में पर्याप्त मात्रा प्रोटीन होता है। 

Source – Internet 
Disclaimer :- आपने जो यहाँ ऊपर खबर पढ़ी वो सिर्फ जानकारी मात्र है, और सामान्य है किसी भी तरह के निष्कर्ष पर पहुँचने से पहले और इसे अपने जीवन में उपयोग में लेने से पहले किसी विशेषज्ञ की सलाह जरूर लेलें।  
For Feedback - feedback@example.com

Related News

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News