Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Today Update Gold Rate: सोने के भाव में अचानक आई भारी गिराबट, 1 तोला मात्र 34,897 रुपये में खरीदें,

By
On:

Today Update Gold Rate: भारतीय सर्राफा बाजारों में इन दिनों सोने के दाम में आग लगी हुई है, जिससे लोगों का पसीना निकल रहा है। अगर आप सोना खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो फिर चूके नहीं, क्योंकि बार-बार ऐसे मौके नहीं आते हैं। वैसे भी शादी का सीजन चल रहा है, जिससे सर्राफा मार्केट में इन दिनों ग्राहकों की खूब भीड़ देखने को मिल रही है।

यह भी पढ़े – Mahindra Scorpio का ये नया मॉडल लोगो को कर रहा हैरान, धसू लुक और फीचर्स ने Fortuner को किया फ़ैल,

अगर आपने सोना खरीदारी का यह मौका हाथ से निकाला तो फिर पछतावा करना होगा। शनिवार को सोने के दाम में स्थिरता बनी रही, जिससे ग्राहकों ने ज्वेलरी की खरीदारी भी की। इससे एक दिन पहले शुक्रवार को गोल्ड के रेट में 567 रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई थी, जिसके बाद 59653 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिकता नजर आया। इसके साथ ही चांदी 621 रुपये चढ़कर 69756 रुपये प्रति किलो पर बिकती नजर आई।

वहीं, शुक्रवार को गोल्ड सोना 449 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से महंगा होकर 59086 रुपये प्रति किलो पर दर्ज किया गया। बीते कारोबारी दिन वीरवार को गोल्ड 449 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से महंगा हुआ और 59086 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड करता दिखाई दिया।

जानिए 24 से 14 कैरेट का रेट | Today Update Gold Rate

देशभर में कहीं से भी अगर आप सोना खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो पहले कैरेट वाला हिसाब से जरूर जान लें, नहीं तो आप ठगी का शिकार हो जाएंगे। बाजार में 24 कैरेट वाला गोल्ड 567 रुपये बढ़कर 59653 रुपये प्रति 10 ग्राम पर दर्ज किया गया।

यह भी पढ़े – Mahindra XUV400 मार्किट में कदम रखते है बानी लोगो की पहली पसंद, धांसू फीचर्स के साथ मिल रही दमदार रेंज,

इसके साथ ही मार्केट में 23 कैरेट वाला सोना 565 रुपये बढ़कर 59414 रुपये दर्ज किया गया। बाजार में 22 कैरेट वाला सोना 519 रुपये बढ़कर 54642 रुपये पर दर्ज किया गया। वहीं, 18 कैरेट वाला गोल्ड 425 रुपये बढ़कर 44740 रुपये देखने को मिला। इसके साथ ही 14 कैरेट वाले सोने में 330 रुपये की तेजी के 34897 रुपये प्रति 10 ग्राम पर दर्ज किया गया।

For Feedback - feedback@example.com

3 thoughts on “Today Update Gold Rate: सोने के भाव में अचानक आई भारी गिराबट, 1 तोला मात्र 34,897 रुपये में खरीदें,”

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News