Today Silver Gold Update: सोने की खरीदी का आया सही समाये, सोने का भाव गिरके हुआ इतने रुपए का,

By
On:
Follow Us

Today Silver Gold Update: देशभर में आप सोना खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो फिर अब बिल्कुल भी देर नहीं करें, क्योंकि कीमत उच्चतम स्तर से काफी कम चल रही है। अगर आपने अब जल्द ही सोना नहीं खरीदा तो फिर अफसोस करना होगा, जिसे जानकर आप दंग रह जाएंगे। (Today Silver Gold Update) सोना अपने हाई लेवल रेट से करीब 1,300 रुपये सस्ते में बिक रहा है, जिसे खरीदने को मार्केट में काफी भीड़ उमड़ रही है।

यह भी पढ़े – Maruti Fronx के इस नए मॉडल पर 6 हफ्ते का वेटिंग पीरियड वढ़ा, लोग हुए नाराज़,

जानकारों के अनुसार आप तुरंत सोना खरीद लें, नहीं तो दिक्कतों का सामना करना होगा। इसकी वजह कि आने वाले दिनों में सोने की कीमत काफी बढ़ सकती है, जो हर किसी का बजट बिगाड़ने के लिए काफी है। वीरवार को 24 कैरेट वाला गोल्ड 150 रुपये प्रति 10 ग्राम के हिसाब से सस्ता हुआ। खरीदारी करने से पहले आप रेट की जानकारी प्राप्त कर लें।

यहां जानिए सोने का ताजा रेट | Today Silver Gold Update

देश की राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में 22 कैरेट वाले 10 ग्राम सोने का रेट 55,850 रुपये दर्ज किया गया, जबकि 24 कैरेट वाला गोल्ड 60,930 रुपये प्रति तोला दर्ज किया गया। इसके अलावा देश की आर्थिक राजधानी मुंबई की मार्केट में 22 कैरेट वाला सोना 55,700 रुपये, जबकि 24 कैरेट वाला सोना 60,760 रुपये प्रति दस ग्राम पर ट्रेंड करता नजर आया।

यह भी पढ़े – Amazon Summer Sale: अमेज़न पर शुरू हुई खास तगड़ी सेल, OnePlus से लेकर Samsung के महंगे स्मार्टफोन खरीदें सस्ते में,

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता मार्केट में 55,700 रुपये, जबकि 24 कैरेट वाला गोल्ड 61,310 रुयपे प्रति दस ग्राम पर पर बिकता नजर आया। (Today Silver Gold Update) सर्राफा मार्केट के जानकार कारोबारी बताते हैं कि आने वाले दिनों में सोना के रेट में काफी बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है, जिससे पहले खरीदारी का सुनहरा मौका है।

Leave a Comment