MP Weather Update : एमपी के इन जिलों में आफत की बारिश से बढ़ेगी परेशानी, इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी, जाने वेदर अपडेट

By
Last updated:
Follow Us

MP Weather Update – देशभर में अब मौसम का मिजाज तेजी से रंग बदलता जा रहा है, जिससे कहीं बारिश तो कहीं भीषण गर्मी भी देखने को मिल रही है। दक्षिण भारत के बाद अब उत्तर इलाकों में भी मानसून का इंतजार खत्म होने जा रहा है, जिससे कहीं तापमान में गिरावट तो कहीं बढ़ोतरी का सिलसिला देखने को मिल रहा है। दक्षिण भारत के ज्यादातर हिस्सों में तो देर रात मानसूनी बारिश हुई, जिससे सड़कों और गांव-शहरों में पानी भर गया। जगह-जगह जलजमाव होने से यातायात बाधित रहा।

MP Weather Update : एमपी के इन जिलों में आफत की बारिश से बढ़ेगी परेशानी, इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी, जाने वेदर अपडेट

इसके अलावा अब यूपी और दिल्ली के इलाकों में भी मानसून का इंतजार खत्म होने जा रहा है। पश्चिमी यूपी और उत्तराखंड के कई हिस्सों में बादलों ने डेरा डाल रखा है, जिससे कई जगह बूंदाबांदी भी देखने को मिली। इस बीच भारतीय मौसम विभाग(आईएमडी) ने देश के कई राज्यों में बिजली की चमक और गरज के साथ भारी बारिश की चेतावनी जारी कर दी है।

MP Weather Update – इन राज्यों में जमकर होगी भारी बारिश

आईएमडी के मुताबिक, आज राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी तेज बारिश की चेतावनी जारी कर दी है। इसके अलावा उत्तराखंड में भी येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है। पूर्वी राजस्थान, गुजरात क्षेत्र, कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र, केरल बादलों की गरज के साथ भारी बारिश की संभावना जताई है। इसके साथ ही मध्य प्रदेश और विदर्भ के अलग-अलग स्थानों पर तेज बारिश की उम्मीद जताई गई है। अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, झारखंड में भारी बारिश की संभावना बनी हुई है।

साथ ही जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, मध्य प्रदेश, गुजरात क्षेत्र, कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा में तेज बारिश की संभावना जताई गई है। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ में बारिश और तूफान का दौर देखने को मिल सकता है। इसके अलावा कर्नाटक, केरल, माहे और लक्षद्वीप हल्की से मध्यम बारिश का दौर देखने को मिल सकता है। वहीं, द्वीप समूह, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, गंगीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा, हरियाणा में भी तेज बारिश का दौर देखने को मिल सकता है।

Leave a Comment