MP Weather Forecast: देश की राजधानी दिल्ली सहित उत्तर भारत के तमाम इलाकों में एक बार फिर फिर तापमान बढ़ने से गर्मी पसीना निकालने लगी है। पश्चिमी यूपी के कुछ इलाकों में शनिवार दोपर आंधी के साथ तेज बारिश हुई, जिससे तापमान काफी नीचे गिर गया। (MP Weather Forecast) आंधी से जगह-जगह पेड़ गिर गए, जिससे सड़कों पर राहगीरों को जाम का सामना करना पड़ा।
यह भी पढ़े – Desi Jugaad – गाड़ी के वाईपर हुए ख़राब तो शख्स ने लगाया इंजीनियर दिमाग
इतना ही नहीं बिजली के खंभे गिरने से विद्युत कटौती लोगों की समस्या बनकर उभरी। इसके अलावा पूर्वोत्तर राज्यों में भी मौसम का मिजाज काफी रंग बदलता दिख रहा है, जहां बारिश से तापमान नीचे लुढ़कता दर्ज किया गया। (MP Weather Forecast) दक्षिण भारत के तमाम इलाकों में आंधी के साथ बारिश ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया। इस बीच भारतीय मौसम विभाग(आईएमडी) ने देश के कई इलाकों में बिजली की चमक और गरज के साथ बारिश की चेतावनी जारी कर दी गई है।
इन इलाकों में गरज के साथ होगी भारी बारिश | MP Weather Forecast
आईएमडी के मुताबिक, पश्चिमी हिमालयी इलाकों में आगामी तीन दिन तक गरज के साथ तेज बारिश की चेतावनी जारी कर दी गई है। मैदानी हिस्सों में तेज बारिश का दौर देखने को मिलेगा।(MP Weather Forecast) इसके साथ ही उत्तर भारत के राज्य हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में अगले 12 घंटे ओलावृष्टि के साथ भारी बारिश की चेतावनी जारी कर दी गई है।
केरल कर्नाटक में भी अगले पांच दिन आसान नहीं रहने वाले हैं, क्योंकि यह भी गरज के साथ बारिश की संभावना जताई गई है। पश्चिमी भारत में गुजरात और कोंकण, गोवा में एक बार फिर मौसम बिगड़ने की उम्मीद लगाई गई है, जहां तेज बारिश की चेतावनी जारी कर दी गई है। साथ ही देश के तमाम हिस्सों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है।
यह भी पढ़े – Fruits for teeth whitening – इन फलों से पाएं मोती से दांत, डाइट में करें शामिल
इन हिस्सों में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज | MP Weather Forecast
देश की राजधानी दिल्ली सहित आसपास के हिस्सों में हुई बारिश से तापमान काफी नीचे गिर गया। (MP Weather Forecast) यहां न्यूनतम तापमान 20.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके अलावा सामान्य तापमान से करीब 5 डिग्री कम दर्ज किया गया। इसके अलावा दिल्ली के इलाकों में बारिश होने से मौसम सुहावना बना रहा।