Today Monsoon Update: देशभर में इन दिनों तापमान का स्तर बढ़ने से लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है, जिससे घर में से निकलना भी दुश्वार हो गया है। देश की राजधानी दिल्ली से लेकर उत्तर भारत के तमाम इलाकों में आज बादलों की लुका छिपी का दौर जारी है। (Today Monsoon Update) यूपी और उत्तराखंड के हिस्सों में भी बढ़ते तापमान के बीच आसमान में बादल छाए हुए हैं।
यह भी पढ़े – Bike Stunt Video – स्टंट कर रहे शख्स का हुआ बुरा हाल, सामने आ गई कार
दूसरी ओर अब राहत की बात यह है कि भारत में जल्द ही मानसून केरल के रास्ते दस्तक देने जा रहे है। मानसून से शुरुआत में ही तेज बारिश दर्ज की जा सकती है। 15 से 20 जून तक देश के कई राज्यों में मानसून फैलने की संभावना जताई गई है। (Today Monsoon Update) इसके अलावा पूर्वोत्तर राज्यों में भी मौसम का मिजाज रंग बदलता जा रहा है, जिससे देर रात कई हिस्सों में आंधी के साथ बूंदाबांदी ने थोड़ी गर्मी से राहत दिलाई। इस बीच भारतीय मौसम विभाग(आईएमडी) ने देश के कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी जारी कर दी गई है।
यहां गरज के साथ होगी झमाझम बारिश | Today Monsoon Update
आईएमडी के मुताबिक देश की राजधानी दिल्ली में आज बादलों की आवाजही के बीच मौसम सुहावना रहने की संभावना जताई गई है। इसके साथ ही यूपी, हरियाणा, राजस्थान समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में गरज और आंधी के साथ भारी बारिश की चेतावनी जारी कर दी गई है। आईएमडी ने 4 जून को बारिश और बूंदाबांदी का दौर जारी रहने की उम्मीद जताई गई है। इसके अलावा दिल्ली में सफदरजंग, लोदी रोड, IGI एयरपोर्ट, आयानगर, नोएडा आंधी और गरज के साथ भारी बारिस की चेतावनी जारी कर दी गई है।
यह भी पढ़े – Sher Ka Video – कुत्तों लकड़बग्घों को शेरों ने खदेड़ा, कर दिया बुरा हाल
इसके अलावा ग्रेटर नोएडा, बहादुरगढ़, गाजियाबाद और आसपास के हिस्सों में तेज बारिश की चेतावनी जारी कर दी गई है। यहां 30-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा का दौर देखने को मिलेगा। इंदिरापुरम, छपरौला, नोएडा, दादरी, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद, मानेसर में भी बारिश की उम्मीद जताई गई है।