Gold Silver Rate: भारतीय सर्राफा मार्केट में सोने के दाम में इन दिनों काफी फेरबदल देखने को मिल रहा है, जिससे ग्राहकों के चेहरे पर काफी निराशा झलक रही है। अगर आप सोना खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो फिर कतई भी समय ना गंवाएं, क्योंकि यह शानादर मौका है। (Gold Silver Rate) सोना अपने हाई लेवल रेट से करीब 1,800 रुपये सस्ते में बिक रही है, जिसकी तुरंत खरीदारी कर सकते हैं।
यह भी पढ़े – New Business Idea: इस सुपरहिट बिज़नेस से हर महींने होगी लाखो रुपए की कमाई,
कारोबारी सप्ताह के पहले दिन सोमवार सोने के रेट में काफी गिरावट दर्ज की गई, जिसके बाद ग्राहक काफी खुशी दिखाई दिए। सर्राफा बाजार के विशेषज्ञों के मुताबिक, आपने जल्द सोना नहीं खरीदा तो फिर अफसोस करना होगा, क्योंकि आने वाले दिनों में इसके रेट काफी बढ़ सकते हैं।
जल्द जानिए सभी कैरेट गोल्ड का ताजा रेट | Gold Silver Rate
देश के सर्राफा बाजार में कारोबारी सप्ताह के पहले दिन 24 कैरेट सोना घटकर 59834 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिकता नजर आया। इसके साथ ही 23 कैरेट वाला सोना 59595 रुपये प्रति 10 ग्राम प्रति दस ग्राम पर दर्ज किया गया। इसके साथ ही 22 कैरेट वाला गोल्ड 54807 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड करता दिखाई दिया। मार्केट में 18 कैरेट वाला सोना 44875 रुपये प्रति 10 ग्राम पर दर्ज किया गया। 14 कैरेट वाला सोना लगभग 35002 रुपये प्रति तोला बिकता नजर आया।
यह भी पढ़े – Google Pay New Update: गूगल पे के इस नए अपडेट से यूजर की हुई मौज, इस तरह करे फीचर का इस्तेमाल,