खबरवाणी
शिवम के अर्ध शतक से ड्रीम इलेवन सारणी ने बैतूल को हराकर सुपर 4 मे पहुची
सम्राट किक्रेट क्लब बैतूल ने वैष्णवी बैतूल और एल आई सी बगड़ोना को हराकर सुपर 8 मे जगह बनाई
सम्राट क्लब बैतूल के गेदबाज निरजन की तुफानी गेन्दबाजी दो ओवर मे 5 विकेट लेकर मैन आफ द मैच बने
कल बाहरी पुल के मुकाबले मे भोपाल परतवाड़ा छिदवाड़ा पांढुरना के बीच रोचक मुकाबले होगे
खबरवाणी न्यूज़ रफीक
सारनी। स्व० विजय कुमार खंडेलवाल जी की स्मृति में आयोजित राज्य स्तरीय टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का आज दसवे दिन में चार मैच खेले गए! जिसमें पहला मैच लोकल ग्रुप से सुपर 16 के लिए पहला मैच खेला गया बादलपुर इलेवन व एल आई सी इलेवन बगडोना के बीच खेला गया जिसमें एल आई सी इलेवन बगडोना ने टास जीतकर क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया पहले बल्लेबाजी करने उतरी बादलपूर इलेवन ने 10 ओवर में 5 विकेट खोकर 102 रन बनाएं ! 103 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी एल आई सी इलेवन बगडोना ने आठवीं ओवर मे एक विकेट खोकर 103 रनों का लक्ष्य प्राप्त किया और यह मैच 9 विकेट से जीत गए इस मैच के मैन ऑफ द मैच हर्ष जिन्होंने 30 गेंद पर 49 रनों की पारी खेली और मैन ऑफ द मैच बने ! आज के दिन का दूसरा मैच सम्राट क्लब बैतूल व वैष्णवी क्लब बैतूल के बीच खेला गया जिसमें वैष्णवी क्लब बैतूल ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 9 विकेट खोकर 117 रन बनाएं ! 118 रनों के लक्ष्य का पिछा करने उतरी सम्राट बैतूल ने नौ ओवर मे चार विकेट खोकर 119 रनों का लक्ष्य प्राप्त किया और यह मैच 6 विकेट से जीत लिया इस मैच के मैन ऑफ द मैच राहुल जिन्होंने 19 गेंदों पर 58 रनों की पारी खेली और मैन ऑफ़ द मैच बने ! आज के दिन का तीसरा मैच सुपर 4 के लिये मर्चेंट बैतूल व ड्रीम इलेवन सारणी के बीच खेला गया मर्चेंट बैतूल ने टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया पहले बल्लेबाजी करते हुए ड्रीम इलेवन सारणी ने 10 ओवर में 8 विकेट खोकर 128 रन बनाए 129 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मर्चेंट बैतूल ने 10 ओवर मे 7 विकेट खोकर महज 77 रन ही बना पाई और यह मैच 51 रनों से हार गई इस मैच के मैन ऑफ द मैच शिवम जिन्होंने 21 गेंद पर 51 रनों की शानदार पारी खेली और मैन ऑफ द मैच बने ! आज के दिन का चौथा मैच एल आई सी इलेवन बगडोना व सम्राट क्लब बैतूल के बीच खेला गया के एल आई सी इलेवन बगडोना में टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया पहले बल्लेबाजी करते हुए सम्राट बैतूल ने 8 ओवर में 9 विकेट खोकर 70 रन बनाएं 71 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी एल आई सी इलेवन बगडोना ने आठ ओवर मे 9 विकेट खोकर महज 56 रन ही बना पाई और यह मैच 15 रनों से हार गई इस मैच के मैन ऑफ द मैच निरंजन जिन्होंने अपने दो ओवर में 8 रन देकर पाच विकेट हासिल किया और मैन ऑफ द मैच बने !






