Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Today Gold Rate: ओ तेरी! सोने के भाव सुन कर झूम उठेंगे आप, जानिए 10 ग्राम का रेट,

By
On:

Today Gold Rate: देश के सर्राफा बाजारों में इन दिनों लोगों की भीड़ देखने को मिल रही है, जिसकी वजह शादियों के सीजन के साथ-साथ गिरती कीमत भी बताई जा रही हैं। अगर आप सोना खरीदने का मन बना रहे हैं तो फिर अब बिल्कुल भी देर नहीं करें। सोना अपने हाई लेवल रेट से करीब 3,500 रुपये सस्ते में बिक रहा है, जिसकी आप खरीदारी कर सकते हैं, जिसके लिए कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना होगा। अगर आपने सोना खरीदारी नहीं की तो फिर पछतावा करना होगा। भारतीय सर्राफा बाजार में आने वाले दिनों में सोने की कीमतें काफी बढ़ सकती है, जिससे खरीदारी करना मुश्किल हो जाएगा।

यह भी पढ़े – Royal Enfield Bullet की साल 1986 में इतनी थी कीमत, क़ीमत देख चौक जाएँगे आप

सोना 41 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से महंगा हुआ तो चांदी के भाव में 90 रुपये प्रति किलो की गिरावट दर्ज की गई। Today Gold Rate सोना गिरकर 56300 रुपये प्रति 10 ग्राम के करीब और चांदी 62000 रुपये प्रति किलो के नीचे बिकता नजर आया।

बाजार में चांदी के दाम में कमी देखने को मिली। चांदी 90 रुपये घटने के साथ 61793 रुपये प्रति किलो पर ट्रेंड करती नजर आई। चांदी 2383 रुपये की बड़ी गिरावट के साथ 61883 रुपये प्रति किलो के स्तर पर दर्ज की गई थी।

फटाफट जानें 10 ग्राम गोल्ड का रेट | Today Gold Rate

यह भी पढ़े – नए लुक और दमदार फीचर के साथ एक बार फिर मार्किट आग लगाने आ रही New Tata Sumo, Bolero का निकालेगी दम

भारतीय सर्राफा बाजार में सोने के रेट में काफी उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी हुई रही। मार्केट में 24 कैरेट वाला सोना 41रुपये बढ़कर 55286 पर दर्ज किया गया। साथ ही 23 कैरेट वाला गोल्ड 41 रुपये महंगा होकर 55065 पर ट्रेंड करता दिखाई दिया। मार्केट में 22 कैरेट वाला गोल्ड 33 रुपये बढ़कर 50637 पर दर्ज किया गया। इसके साथ ही बाजार में 18 कैरेट वाला गोल्ड 31 रुपये महंगा होकर 41465 रुपये और 14 कैरेट वाला सोना 21 रुपया महंगा होकर 32342 रुपये प्रति 10 ग्राम पर दर्ज किया गया।

जानें सोने का ताजा रेट | Today Gold Rate

बाजार में 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड ज्वेलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल करने की जरूरत होगी। साथ ही कुछ देर बाद एसएमएस के माध्यम से इसकी जानकारी प्राप्त हो जाएगी।

For Feedback - feedback@example.com

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News