Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Today Gold Price in MP: Mp में फिर Gold को लेकर आई उभरती खबर इंदौर के सराफा मार्केट में चाँदी और सोने पर आयी जबरदस्त नजरे सोने पर हुए 350 रूपये कम,जाने चाँदी के Rate

By
On:

Today Gold Price in MP: विदेशी बुलियन वायदा मार्केट में निवेशकों की लेवाली कमजोर रहने और सटोरियों की बिकवाली बढ़ने से कामेक्स पर सोना 14 डालर टूटकर 1640 डालर प्रति औंस और चांदी 30 सेंट घटकर 19.44 सेंट प्रति औंस रह गई। इसके चलते इंदौर मार्केट में भी सोने और चांदी के दामों में मंदी दर्ज की गई। इंदौर में सोना 350 रुपये घटकर 51550 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी 750 रुपये टूटकर 58250 रुपये प्रति किलो रह गई। ज्वेलर्स का कहना है कि बाजार में फिलहाल वैवाहिक ग्राहकी जैसी आना चाहिए वैसी नहीं है। उम्मीद है कि अगले सप्ताह से बाजार में ग्राहकी का दबाव बढ़ सकता है जिससे सोने और चांदी के घटते दामों थमने की पूरी उम्मीद है। कामेक्स सोना ऊपर में 1640 नीचे में 1626 डालर प्रति औंस और चांदी ऊपर में 19.44 नीचे में 19.10 डालर प्रति औंस पर कारोबार करता देखा गया।

Today Gold Price in MP:

Mp में फिर Gold को लेकर आई उभरती खबर Emerging news about Gold again in Mp

Today Gold Price in MP:

Today Gold Price in MP: Mp में फिर Gold को लेकर आई उभरती खबर इंदौर के सराफा मार्केट में चाँदी और सोने पर आयी जबरदस्त नजरे सोने पर हुए 350 रूपये कम,जाने चाँदी के Rate

Today Gold Price in MP:

इंदौर में सोना केडबरी रवा नकद में 51550 सोना (आरटीजीएस) 51400 सोना (91.60 कैरेट) 47080 रुपये प्रति दस ग्राम बोला गया। बुधवार को सोना 51900 रुपये पर बंद हुआ था। चांदी चौरसा 58250 चांदी कच्ची 58350 चांदी चौरसा (आरटीजीएस) 58300 रुपये प्रति किलो बोली गई। बुधवार को चांदी 59000 रुपये पर बंद हुई थी।

Today Gold Price in MP:

Read Also: Accident Update- टवेरा और बस के भीषण हादसे पर पीएम और प्रदेश के मुख्यमंत्री ने जताया दुःख, सहायता राशी की घोषणा

रतलाम में चांदी चौरसा 58500, टंच 58600, सोना स्टैंडर्ड 51650, रवा 51600 रुपये। (आरटीजीएस भाव)।

इंदौर के सराफा मार्केट में चाँदी और सोने पर आयी जबरदस्त नजरे सोने पर हुए 350 रूपये कम In Indore’s bullion market, there was a tremendous eye on silver and gold, gold was reduced by Rs 350

Today Gold Price in MP:

Ujjain Sarafa Bazar: उज्जैन सराफा बाजार में सोने और चांदी के रेट

उज्जैन में सोना स्टैंडर्ड 51600, सोना रवा 51500, चांदी पाट 58300, चांदी टंच 58200, सिक्का 800।

Mp में फिर Gold को लेकर आई उभरती खबर Emerging news about Gold again in Mp

Today Gold Price in MP:

इंदौर के सराफा मार्केट में चाँदी और सोने पर आयी जबरदस्त नजरे सोने पर हुए 350 रूपये कम In Indore’s bullion market, there was a tremendous eye on silver and gold, gold was reduced by Rs 350

देवी अहिल्याबाई होलकर (चोइथराम) थोक मंडी में गुरुवार को प्याज की आवक बढ़कर 1.50 लाख बोरी तक पहुंच गई। बंपर आवक के चलते दामों में ऊपरी स्तर पर नरमी भी दिखाई दी। सुपर प्याज थोक में 300 रुपये टूटकर 2100 रुपये क्विंटल तक बिका। एवरेज और गोल्टा क्वालिटी के प्याज के दाम में 100 रुपये की गिरावट देखी गई। मालवा-निमाड़ के प्याज की पूछताछ अभी भी देशभर के बाजारों में है ऐसे में ज्यादा गिरावट नहीं देखी गई। शुक्रवार को देव दीपावली और आगे लग्नसरा होने के कारण आवक थोड़ी कमजोर पड़ सकती है। हालांकि अब शादियों का मांग भी दिखाई देगी। लहसुन के भाव में अच्छी तेजी देखी जा रही है। ऊंटी लहसुन 3800 रुपये तक बिकी। आवक 8-9 हजार बोरी तक सीमित है। आलू के दाम भी मजबूत है। आलू की आवक 10 हजार बोरी तक है। प्याज सुपर 1800-2100, मीडियम 1500-1800, गोल्टा 1000- 1200, गोल्टी 600-1000, आलू ज्योति 1500-1700, एवरेज 1200- 1500, गुल्ला 700-1000, लहसुन ऊंटी क्वालिटी 3500-3800, सुपर बोल्ड 2800-3100,बोल्ड 2100- 2500, एवरेज 1200-1800 रुपये क्विंटल।

For Feedback - feedback@example.com

1 thought on “Today Gold Price in MP: Mp में फिर Gold को लेकर आई उभरती खबर इंदौर के सराफा मार्केट में चाँदी और सोने पर आयी जबरदस्त नजरे सोने पर हुए 350 रूपये कम,जाने चाँदी के Rate”

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News