Today Gold Price: देश के सर्राफा बाजारों में इन दिनों सोना चांदी के रेट में काफी उठा-पटक देखने को मिल रही है, जिससे ग्राहकों के चेहरे पर काफी पशोपेश की स्थिति बनी हुई है। शादियों के सीजन में सोना-चांदी की सेल में काफी बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। (Today Gold Price) अगर आपके घर-परिवार में सोना खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो फिर यह खबर बड़े ही काम की साबित होने जा रही है।
यह भी पढ़े – Oneplus समर धमाका ऑफर की लगी बहार, सेल देख यूजर्स ने मचाया हड़कंप,
जानकारों के मुताबिक, आपने जल्द सोना नहीं खरीदाा तो फिर पछतावा करना होगा। इसकी वजह कि आने वाले वाले दिनों में सोने के रेट काफी बढ़ सकते हैं। भारतीय सर्राफा बाजार में में 24 घंटों में 24 कैरेट/22 कैरेट के सोने की कीमत 150 रुपये की गिरावट दर्ज की जा रही है। (Today Gold Price) सोमवार सुबह 24 कैरेट सोने (10 ग्राम) का रेट 61,500 रुपये रहा, जबकि 22 कैरेट (10 ग्राम) का भाव 56,330 रुपये रहे।
इन शहरों में जानिए सोने का ताजा रेट | Today Gold Price
तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में सोमवार को 24 कैरेट (10 ग्राम) सोने का भाव 52,285 रुपये दर्ज किया गया, जबकि 22 कैरेट (10 ग्राम) का प्राइस 47,927 रुपये दर्ज किया गया। देश की राजधानी दिल्ली में 24 कैरेट (10 ग्राम) सोने का रेट 62,550 रुपये दर्ज किया गया, जबकि 22 कैरेट (10 ग्राम) की कीमत 57,350 रुपये रहा।
पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में 24 कैरेट (10 ग्राम) सोने का रेट 62,400 रुपये दर्ज किया गया। 22 कैरेट (10 ग्राम) का भाव 57,200 रुपये रहा। आर्थिक राजधानी मुंबई में 24 कैरेट सोने (10 ग्राम) की कीमत 62,400 रुपये रहा, जबकि 22 कैरेट सोने (10 ग्राम) का भाव 57,200 रुपये रहा।
ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर की तरह, 24 कैरेट सोने (10 ग्राम) का भाव 62,400 रुपये रहा। इसके साथ ही 22 कैरेट सोने (10 ग्राम) का भाव 57,200 रुपये दर्ज किया गया। बीते 24 घंटों में 24 कैरेट/22 कैरेट सोने के दाम में 10 ग्राम (24 कैरेट/22 कैरेट) के लिए 220 रुपये का इजाफा दर्ज किया गया।