पशु-पक्षियों से फसल को बचाने के लिए किसान ने लगाया भूतिया जुगाड़, वीडियो देख चकरा जाएगा आपका भी दिमाग, खेतों में फसलों को जानवरों और पक्षियों से बचाने के लिए किसान कई तरह के उपाय अपनाते हैं. अक्सर देखा जाता है कि खेतों में कागज या कपड़ों से बने भूत-पुतले खड़े किए जाते हैं ताकि चिड़िया, गाय, भैंस आदि जानवर फसलों को नुकसान ना पहुंचा पाएं. लेकिन हाल ही में सामने आए एक मामले में एक किसान ने जानवरों को डराने के लिए ऐसा खौफनाक तरीका अपनाया है कि पूरे गांव में खलबली मच गई है. इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़े- Desi Jugaad कबूतर पकड़ने के लिए शख्स ने लगाया स्मार्ट जुगाड़, वीडियो देख आप भी हो जाओगे फैन
पशु-पक्षियों से फसल को बचाने के लिए किसान ने लगाया भूतिया जुगाड़
वीडियो में आप देख सकते हैं कि खेत में एक बड़े से स्प्रिंग पर एक डरावना पुतला हिल रहा है. स्प्रिंग के ऊपर साइकिल का हैंडल लगाया गया है और उस पर एक महिला के रूप में बनाया गया मानेकिन चिपकाया गया है. इस पुतले को लहंगा, स्वेटर और गमछे पहनाए गए हैं. असली चेहरे की जगह भयानक सा भूत का मास्क लगाया गया है. ये पुतला खेत में लगातार हिल रहा है. ये मूर्ति इतनी डरावनी है कि रात के समय अगर कोई इसे देख ले तो उसके डर के मारे होश उड़ सकते हैं या दिल का दौरा भी पड़ सकता है.
ये भी पढ़े- Redmi Note 13 Pro vs Realme 12 Pro: कोनसा फ़ोन है आपके लिए बेस्ट, यहाँ देखे
वीडियो देख चकरा जाएगा आपका भी दिमाग
यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @NAUGHTYWORLD नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. खबर लिखे जाने तक इसे 46 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं और 4 लाख से ज्यादा लोग इसे लाइक कर चुके हैं. वहीं, इस वीडियो पर कई लोगों ने कमेंट भी किए हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा – “ये तो सिर्फ चिड़िया को नहीं, उसके पूरे परिवार को उड़ाकर ले जाएगा.” वहीं दूसरे ने लिखा- “अगर कोई रात में इसे गलती से देख ले तो वहीं खड़ा खड़ा मर जाएगा.” तीसरे ने लिखा- “क्या सिर्फ चिड़िया को ही भगाना है या पूरे गांव को खाली करवाना है.
1 thought on “पशु-पक्षियों से फसल को बचाने के लिए किसान ने लगाया भूतिया जुगाड़, वीडियो देख चकरा जाएगा आपका भी दिमाग”
Comments are closed.