Airpods चोरी न होने से बचाने के लिए शख्स ने लगाई गजब की तकनीक, देखिए कैसे?

By
On:
Follow Us

Airpods चोरी न होने से बचाने के लिए शख्स ने लगाई गजब की तकनीक, देखिए कैसे?, आजकल हर कोई अपने महंगे गैजेट्स की सुरक्षा को लेकर काफी सतर्क रहता है. स्मार्टफोन स्नैचिंग की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, जिससे लोगों में एक डर बना हुआ है. ऐसे में लोग अपने फोन की सुरक्षा के लिए कई तरह के तरीके अपनाते हैं, जिनमें इंश्योरेंस, सिक्योरिटी ऐप्स से लेकर ट्रैकिंग सिस्टम तक शामिल हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि चोर सिर्फ फोन ही नहीं बल्कि महंगे इयरबड्स और चार्जर भी चुरा लेते हैं. खासकर Apple AirPods की तो ब्लैक मार्केट में काफी डिमांड है. ऐसे में लोग अपने AirPods को सुरक्षित रखने के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं.

ये भी पढ़े- कम खर्च में IRCTC के साथ 5 रात और 6 दिन ले भूटान की खूबसूरती का आनंद! मिलेगी कई सारी सुविधाएं

माइक्रोमैक्स का लोगो? ये कैसा जुगाड़ है?

हाल ही में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने लोगों का ध्यान खींचा है. इस पोस्ट में एक शख्स ने अपने Apple AirPods के कवर पर माइक्रोमैक्स का लोगो बनवा लिया है. ये देखकर आप भी सोचने पर मजबूर हो जाएंगे कि आखिर ऐसा क्यों किया गया होगा?

चोरी से बचने के लिए एयरपॉड्स पर माइक्रोमैक्स की निशानी

दरअसल, इस शख्स का मानना है कि ऐसा करने से कोई भी उसके AirPods को चुराने की कोशिश नहीं करेगा. उसने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है कि, “चोरी से बचने के लिए मैंने अपने AirPods पर एक इमोजी बनवा लिया है, ताकि इसे माइक्रोमैक्स समझकर कोई चुराने की हिम्मत न करे.”

इस पोस्ट को 9 जून को शेयर किया गया था. इसके बाद से ही ये काफी वायरल हो गया है. कई लोगों ने इस पोस्ट पर कमेंट किए हैं. एक यूजर ने लिखा है, “कुछ साल NCR में रहने से वाकई बहुत कुछ सीखने को मिल जाता है.” वहीं, दूसरे यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है, “इसमें हैरानी की कोई बात नहीं है, ऐसे माहौल में बच्चे बड़े होते हैं तो ऐसे ही बनते हैं.”

बता दें कि Apple India की वेबसाइट पर Apple AirPods की कीमत 12,900 रुपये है. वहीं, इसकी लाइटनिंग चार्जिंग केस मॉडल की कीमत 19,900 रुपये है, जबकि मैगसेफ चार्जिंग केस मॉडल की कीमत 20,900 रुपये है. इतनी महंगी चीजों को चोरी से बचाने के लिए लोग क्या-क्या जुगाड़ अपनाते हैं, ये वाकई सोचने वाली बात है.

Related News