राजस्थान की तपती गर्मी से बचने के लिए युवक ने स्कूटी पर लगाया गजब का देसी जुगाड़, राजस्थान समेत पूरे उत्तर भारत में इन दिनों गर्मी पड़ रही है. कई राज्यों में तो पारा 45 डिग्री से भी ऊपर चला गया है. तेज धूप और लू चलने से लोगों का जीना मुश्किल हो गया है. खासकर दोपहिया वाहन चलाने वालों का तो बुरा हाल है. तेज धूप में निकलते ही उन्हें इतनी गर्मी लगती है कि मानो उन्हें किसी भट्टी में डाल दिया गया हो.
ये भी पढ़े- बिना बिजली-फ्रिज के महज 15 मिनट में पानी ठंडा करने का धांसू जुगाड़, देखे वीडियो
इसी बीच पाली के एक युवक ने अपनी स्कूटी पर ऐसा जुगाड़ किया है, जिससे वो गर्मी से राहत पा रहे हैं. पाली के रहने वाले प्रकाश जांगिड़ ने अपनी स्कूटी पर कपड़े और प्लास्टिक की शीट से बना एक फ्रेम लगाया है. ये फ्रेम स्कूटी के दोनों तरफ बंधा हुआ है. स्कूटी चलाते समय ये फ्रेम उन्हें सिर से लेकर चेहरे तक आने वाली हवा से बचाता है.
पर्याप्त (par yapta) धूप से बचाव करने वाला ये जुगाड़ पूरे पाली शहर में चर्चा का विषय बन गया है. बता दें कि फिलहाल पाली में तापमान 45 डिग्री पार कर चुका है. जिसकी वजह से लोग घरों से बाहर निकलने में भी हिचकिचा रहे हैं.
प्लास्टिक की शीट बनी चर्चा का विषय
प्रकाश जांगिड़ स्कूटी टैक्सी चलाते हैं. उन्होंने बताया कि उनके एक परिचित ने उन्हें ये फ्रेम तोहफे में दिया था. जुलाई की कड़ी धूप को देखते हुए उनके दोस्त ने ये फ्रेम उन्हें दिया था. उन्होंने इसे स्कूटी पर लगाया और उन्हें काफी राहत मिली है. खासकर सिग्नल पर लाल बत्ती होने पर धूप से बचाव होता है. इस फ्रेम के आगे की तरफ प्लास्टिक की शीट लगी हुई है, जिसे जंजीर की मदद से लगाया और हटाया जा सकता है.
देसी जुगाड़ से गर्मी से राहत
दोपहिया वाहन चलाने वालों के लिए ये जुगाड़ काफी फायदेमंद साबित हो सकता है. सोशल मीडिया पर भी इसका वीडियो काफी वायरल हो रहा है. हर कोई ऐसे जुगाड़ अपनाकर गर्मी से राहत पाने की बात कर रहा है. जिस तरह से गर्मी दिनोंदिन बढ़ती जा रही है, वैसे ही लोगों को भी जरूरी काम से बाहर निकलना पड़ता है. ऐसे में इस तरह का जुगाड़ करके गर्मी से बचाना वाकई एक अच्छा उपाय है.