Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

फेमस होने के लिए लड़की ने किया अनोखा ट्री डांस, वीडियो देख यूज़र बोले- ‘कैसे-कैसे लोग रहते है इस दुनिया में…’

By
On:

फेमस होने के लिए लड़की ने किया अनोखा ट्री डांस, वीडियो देख यूज़र बोले- ‘कैसे-कैसे लोग रहते है इस दुनिया में…’, आजकल हर कोई सोशल मीडिया पर फेमस होना चाहता है. रील्स बनाना तो जैसे फेम पाने का सबसे आसान तरीका बन गया है. कई लोग रील्स बनाकर वाकई में फेमस भी हुए हैं, लेकिन उनकी रील्स या तो सबसे अलग थीं या फिर वो किसी ट्रेंड को सबसे पहले अपनाने वाले थे. लेकिन अब तो ज्यादातर लोग बस यूं ही नाचते-गाते हुए रील बना लेते हैं और सोशल मीडिया पर फेमस होने की उम्मीद लगा लेते हैं. कोई ट्रेन में नाचता है, तो कोई मेट्रो में वीडियो बनवा लेता है. मगर एक लड़की ने तो इन सबसे बाजी मार ली है.

ये भी पढ़े- खतरनाक स्टंट! बाइक सवार ने लड़के के सिर पर चढ़ाया वाहन, वीडियो देख खड़े हो जायेगे आपके रोंगटे

पेड़ पर खड़े होकर रील बनाना पड़ा महंगा!

आपने अब तक कई लोगों को मेट्रो, ट्रेन और पार्क में नाचते हुए रील्स बनाते हुए देखा होगा. लेकिन क्या आपने कभी किसी को पेड़ की टहनी पर खड़े होकर नाचते और वीडियो बनवाते हुए देखा है? चौंक गए ना, मगर वायरल हो रहे वीडियो में कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़की पेड़ की पतली सी टहनी पर खड़ी है और वहीं पर नाचते हुए अपनी वीडियो बना रही है.

रील बनाना तो ठीक है, लेकिन अपनी जान जोखिम में डालकर रील बनाना बिल्कुल भी सही नहीं है. जिस टहनी पर लड़की खड़ी है, वो काफी पतली है और ऐसा करते वक्त टहनी टूट भी सकती है.

ये भी पढ़े- सानिया मिर्जा और मोहम्मद शमी की शादी की अफवाहें! सच या झूठ? आइये जानते है…

देखे वीडियो

सोशल मीडिया पर चर्चा

इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर @apkaveeru नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, ‘बस और मेट्रो डांस की अपार सफलता के बाद, पेश है ट्री डांस. आप इसे झाड़ डांस भी कह सकते हैं.’ वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने लिखा – अरे बावाल डांस है. वहीं, दूसरे यूजर ने कमेंट किया – फेमस तो हो ही जाएगी. तीसरे यूजर ने लिखा – वाह रे रील के चक्कर में.

गौर करने वाली बात

रील बनाना या वीडियो बनाना आपकी मर्जी, लेकिन इस तरह से अपनी जान जोखिम में डालना सही नहीं है. रील्स के लिए खतरनाक स्टंट करने से बचें. अपनी सुरक्षा का ध्यान रखें.

For Feedback - feedback@example.com

1 thought on “फेमस होने के लिए लड़की ने किया अनोखा ट्री डांस, वीडियो देख यूज़र बोले- ‘कैसे-कैसे लोग रहते है इस दुनिया में…’”

Comments are closed.

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News