अदाणी सीमेंट (अंबुजा सीमेंट्स लिमिटेड और उसकी सब्सिडियरीज) ने इतिहास रचते हुए TNFD – Task Force on Nature-Related Financial Disclosures के रिकमंडेशन अपनाने वाली भारत की पहली सीमेंट कंपनी बन गई है। यह कदम नेचर-पॉज़िटिव मैन्युफैक्चरिंग और सस्टेनेबल कंस्ट्रक्शन की दिशा में बड़ी छलांग माना जा रहा है। इसके साथ ही अदाणी सीमेंट अब दुनिया की उन सात कंपनियों में शामिल हो गई है, जिन्होंने यह फ्रेमवर्क अपनाया है।
क्या है TNFD और क्यों है खास?
TNFD एक ग्लोबल फ्रेमवर्क है, जिसके तहत कंपनियों को प्रकृति और पर्यावरण से जुड़े जोखिम, संसाधनों का उपयोग और उनके प्रभाव की जानकारी पारदर्शी तरीके से साझा करनी होती है। अदाणी सीमेंट ने घोषणा की है कि FY 2026 से कंपनी TNFD आधारित डिस्क्लोज़र शुरू कर देगी, जो उनके ESG (Environmental, Social, Governance) स्टैंडर्ड्स के प्रति गंभीरता को दर्शाता है।
कंपनी के CEO ने क्या कहा?
अदाणी ग्रुप के सीमेंट बिज़नेस के CEO विनोद बहेती ने इसे कंपनी के लिए “माइलस्टोन मोमेंट” बताया। उन्होंने कहा कि TNFD अपनाना अदाणी सीमेंट के नेचर-पॉज़िटिव ग्रोथ और क्लाइमेट लीडरशिप की दिशा में बेहद महत्वपूर्ण कदम है।उन्होंने यह भी बताया कि कंपनी डिकार्बोनाइज़ेशन के क्षेत्र में भी तेज़ी से आगे बढ़ रही है, जिसमें दुनिया के पहले कमर्शियल Coolbrook’s Rotodynamic Heater (RDH) Technology के इस्तेमाल की शुरुआत शामिल है।
कंपनी की मौजूदा ग्रीन पहलें
अदाणी सीमेंट पहले से ही बड़े स्तर पर पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए कई कदम उठा चुका है। कंपनी के अनुसार:
- 70 लाख से अधिक पेड़ लगाए जा चुके हैं
- 12 गुना वॉटर पॉज़िटिविटी हासिल की गई है
- सभी यूनिट्स में बायोडायवर्सिटी कंज़र्वेशन इनिशिएटिव चलाए जा रहे हैं
साथ ही कंपनी ने कहा कि 85% से अधिक प्रोडक्ट पोर्टफोलियो ग्रीन सीमेंट का है, जो आधुनिक कंस्ट्रक्शन में कार्बन फुटप्रिंट को कम करने में मदद करता है।
Read Also:Hyundai Venue HX8 Review खरीदने से पहले पूरी जानकारी जान लीजिए
नेट-ज़ीरो और आने वाले लक्ष्य
अदाणी सीमेंट ने लक्ष्य रखा है कि FY 2028 तक AFR (Alternative Fuel & Raw Material) उपयोग को 30% और ग्रीन एनर्जी शेयर को 60% तक पहुंचाया जाएगा।
कंपनी SBTi-accredited net-zero targets वाली कुछ वैश्विक कंपनियों में से एक है। साथ ही यह IRENA के Alliance for Industry Decarbonization (AFID) से जुड़ने वाली दुनिया की पहली सीमेंट कंपनी है।





