Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

क्यों नहीं लौटीं दिशा वकानी ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में? भाई मयूर वकानी ने बताई बड़ी वजह

By
On:

टीवी इंडस्ट्री का सबसे पॉपुलर कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ सालों से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। लेकिन पिछले कुछ सालों में शो और इसके प्रोड्यूसर असित मोदी कई विवादों में घिरे रहे। वहीं शो की सबसे चहेती किरदार दयाबेन (Daya Ben) यानी दिशा वकानी की गैरमौजूदगी ने फैंस को सबसे ज्यादा निराश किया। अब दिशा वकानी के भाई मयूर वकानी ने उनकी वापसी न होने की असली वजह बताई है।

दिशा वकानी क्यों नहीं लौट रही शो में?

मयूर वकानी, जो शो में भी दिशा के ऑन-स्क्रीन भाई का रोल निभाते हैं, ने ई-टाइम्स से बातचीत में कहा कि दिशा अब अपनी पूरी जिंदगी परिवार और बच्चों की परवरिश को समर्पित करना चाहती हैं। यही कारण है कि वह शो में दोबारा दयाबेन के रूप में वापसी नहीं कर रही हैं।

मेहनत और आशीर्वाद से मिली पहचान

मयूर ने बताया – “मैं उनकी जर्नी को बहुत करीब से जानता हूं, क्योंकि मैं उनसे दो साल बड़ा हूं। मैंने हमेशा देखा कि उन्होंने ईमानदारी और श्रद्धा से काम किया है। शायद इसी वजह से भगवान ने उन्हें आशीर्वाद दिया और दर्शकों ने इतना प्यार दिया। दयाबेन का किरदार आज भी लोगों के दिलों में बसा है।”

असली जिंदगी में मां का किरदार निभा रहीं दिशा

मयूर वकानी ने आगे कहा कि उनके पिता ने हमेशा सिखाया कि किरदार को पूरी सच्चाई और ईमानदारी से निभाना चाहिए। यही बात दिशा भी अपनाती हैं। आजकल वह असली जिंदगी में मां का रोल निभा रही हैं और इसे पूरी लगन से निभा रही हैं। उनका फोकस फिलहाल सिर्फ अपने बच्चों और परिवार पर है।

2018 से शो से दूर हैं दिशा

दिशा वकानी ने 2018 में मैटरनिटी लीव ली थी और तभी से शो से दूरी बना ली। इसके बाद वह दोबारा सेट पर नहीं लौटीं। हालांकि उनकी लोकप्रियता आज भी बरकरार है और फैंस अब भी उनकी वापसी का इंतजार करते हैं।

यह भी पढ़िए:मानसून विदाई पर भी बरसेंगे बादल: अगले 5 दिनों तक कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट

असित मोदी की मुलाकात से बढ़ीं चर्चाएं

करीब एक महीने पहले शो के निर्माता असित मोदी दिशा के घर राखी पर मिलने पहुंचे थे। इसके बाद कयास लगाए जाने लगे कि दिशा जल्द ही दयाबेन बनकर शो में वापसी कर सकती हैं। लेकिन मयूर वकानी के बयान ने साफ कर दिया है कि दिशा फिलहाल टीवी की दुनिया से दूर ही रहेंगी और परिवार को समय देंगी।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News