Tips For Married Couples : शादी करना एक नई जिंदगी को बनाने के बारे में नहीं है। बल्कि ये कई जिम्मेदारियों को एक साथ मिलाकर निभाने से है। वहीं फानेंशियल मैनेजमेंट भी शादी के बाद काफी जरुरी चीज साबित होती है। शादी के बाद आप अपने पैसों को कैसे मैनेज कर पाते हैं। इसका भी काफी ध्यान रखना जरुरी होता है।
Tips For Married Couples -शादी के पहले इन बातो का जरूर रखे ध्यान, जिंदगी में नहीं आएगी कोई परेशानी
यह भी पढ़े – Infinix Note 30 5G – इस स्मार्टफोन के धसू फीचर्स कर रहे लोगो अकृषित, धमाकेदार डिस्काउंट पर लाये घर,
फाइनेंशियल जिम्मेंदारियों पर करें चर्चा – Tips For Married Couples
अगर आप दोनों कमाने वाले सदस्य बने रहते हैं, तो आप अपनी घरेलू जरुरतों, निवेश, ईएमआई के प्रति जिम्मेदारियों को डिवाइज कर सकते हैं। कैश फ्लो का आंकलन करें और इसे कैसे मैनेज किया जाएगा, इस पर एक स्कीम बनाएं, आप अपनी आमदनी और खर्चों का आंकलन कर और हम महीने की फाइनेंशियल जिम्मेदारियों को बांट कर रखें।
इमरजेंसी फंड को बनाएं – Tips For Married Couples
शादी के बाद दो परिवार आपस में जुड़ जाते हैं। इसके साथ ही आपने पार्टनर का भी ध्यान रखना होता है। ऐसे में आपातकााल से निपटने का भी बंदोबस्त करके रखें। इसके लिए एक आपातकाल फंड बनाकर रखें। इसमें आप कुछ पैसों की सेवींग करके रखें और इस पैसे का इस्तेमाल आपातकाल की स्थिति में ही करें।
बच्चों के लिए जमा करें फंड – Tips For Married Couples
शादी के बाद जल्दी से बच्चों की प्लानिंग भी आप लोग करेंगे ऐसे में ये जरुरी है कि बच्चों के लिए पहले से ही जमा करने की शुरुआत कर दें। बच्चों के सुंदर भविष्य और स्वास्थ्य और पढ़ाई के लिए पैसों की जरुरत होती है। ऐसे में बच्चों के लिए फंड जमाकर रखें।