Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Bigg Boss 16 Winner: टीना दत्ता ने घर से भर निकल कर शो की खोली फॉल, बताया इस बार कौन जीतेगा बिग बॉस 16 की ट्रॉफी, ये कंटेस्टेंट जीतेगा शो?

By
Last updated:

Bigg Boss 16 Winner जैसा आप सभी जानते है बिग बॉस 16 से टीना दत्ता का पत्ता का साफ हो चुका है। घर से बाहर जाते ही टीना ने बताया कि इस बार शो का विनर कौन बनने वाला। ये नाम सुनकर मंडली को कुछ खास अच्छा नहीं लगेगा।

Bigg Boss 16 Winner: बिग बॉस 16 से टीना दत्ता का सफर खत्म हो गया है, वो घर से बेघर हो चुकी हैं। टीना के जाने के बाद अब घर में अब सारे समीकरण बदल चुके हैं। मंडली स्ट्रॉन्ग हो चुकी है और प्रियंका चाहर चौधरी अब अकेली पड़ चुकी हैं। घर से बाहर जाते ही टीना ने कहा कि वो काफी खुश हैं और उनकी जर्नी शो में काफी अप एंड डाउन से भरी रही। विनर के सावल पर टीना ने बताया कि इस सीजन की ट्रॉफी किसके पास जाने वाली है।

यह भी पढ़े - इस Valentines Day अपने पार्टनर के साथ सस्ते में घूम लीजिये 7 टूरिस्ट प्लेस मात्र 9 हज़ार में 6 दिन का टिकट, होटल, ख़ाना दे रहा हैं IRCTC,

शो से बाहर हुईं टीना दत्ता

टीना दत्ता का घर में सबसे खास कनेक्शन बना प्रियंका चाहर चौधरी के साथ। फराह खान ने भी दोनों को फटकार लगाई थी कि ये मिलकर शालीन के मेंटली हैरेस कर रही हैं। प्रियंका, जो घर के हर मुद्दे में घुसती है और लगभग हर लड़ाई का पार्ट होती है उनके बारे में कहा जाता है कि वो जिसके भी क्लोज होती है वो घर से बाहर हो जाता है। तो इस बार बारी टीना की थी। रही शो के विनर की बात तो भी टीना की नजरों में एक ही है। बहार आके बतया हो होगा Bigg Boss 16 Winner

ये कंटेस्टेंट होगा Bigg Boss 16 Winner

टीना दत्ता के लिए Bigg Boss 16 Winner और कोई नहीं बल्कि प्रियंका चाहर चौधरी हैं। उन्होंने कहा कि प्रियंका डे वन से अकेली खेली हैं और वो ही हैं जो ये ट्रॉफी डिजर्व करती हैं क्योंकि निमृत को तो सबकुछ प्लेट में सजा हुआ मिला है। शालीन से अलग होने के बाद वो प्रियंका ही थी जिन्होंने टीना को संभाला था और उन्हें बताया कि आपको क्या नहीं करना है।

प्रियंका को दी ये हिदायत

टीना दत्ता ने घर से जाते हुए प्रियंका को हिदायत दी की ये सारे तेरे पीछे आएंगे तो संभलकर खेलना और अपना ध्यान रखना, बी स्ट्रॉन्ग। ज्यादातर लोगों का मानना है कि Bigg Boss 16 Winner प्रियंका ही बनने वाली हैं। हालांकि सलमान खान की जगह शो को होस्ट करने आईं फराह खान ने प्रियंका और टीना को घर की वैम्प बताया जिससे टीना काफी नाराज नजर आईं।

 यह भी पढ़े - 70 साल के ससुर को हुआ 28 साल की बहु से प्यार, ऐसे शरू हुई थी Love Story, आप भी जान कर हो जायगे हैरान,
For Feedback - feedback@example.com

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News