अमेरिका और चीन के बीच चल रहे तनाव के बीच अब एक बड़ी खबर सामने आई है। लंबे समय से चर्चा थी कि अमेरिका में TikTok ऐप पर बैन लगाया जा सकता है, लेकिन अब राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने साफ कर दिया है कि ऐसा नहीं होगा। ट्रंप ने कहा है कि वह जल्द ही चीन से समझौते को अंतिम रूप देंगे।
ट्रंप और जिनपिंग की फोन पर बातचीत
राष्ट्रपति ट्रंप ने जानकारी दी है कि वह इस हफ्ते शुक्रवार को चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से फोन पर बातचीत करेंगे। इसी कॉल के दौरान दोनों नेता इस समझौते को अंतिम रूप देंगे। माना जा रहा है कि इस बातचीत के बाद TikTok का भविष्य अमेरिका में सुरक्षित हो जाएगा और यूज़र्स को बैन की चिंता नहीं रहेगी।
समझौते का खाका तैयार
ANI की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकी वित्त मंत्री स्कॉट बेसेंट ने पुष्टि की है कि समझौते का ड्राफ्ट लगभग तैयार हो चुका है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप ने इस मामले में अहम भूमिका निभाई है। बीते दिनों उनकी चीन के नेताओं से बातचीत हुई है और अब इसे जल्द ही फाइनल किया जाएगा।
स्पेन में चल रही है कूटनीतिक चर्चा
अमेरिका और चीन के बीच सिर्फ TikTok ही नहीं बल्कि ट्रेड और आर्थिक मुद्दों पर भी चर्चा चल रही है। CNN की रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों देशों के राजनयिक इस हफ्ते स्पेन के मैड्रिड शहर में व्यापार और संबंधित मुद्दों पर बातचीत कर रहे हैं। इसी मीटिंग के दौरान TikTok के समझौते पर भी चर्चा आगे बढ़ी है।
TikTok यूज़र्स के लिए राहत
TikTok अमेरिका में बेहद लोकप्रिय ऐप है और लाखों यूज़र्स इसे इस्तेमाल करते हैं। बैन की खबरों के बीच यूज़र्स में चिंता थी, लेकिन अब ट्रंप और चीन के बीच हुए इस समझौते से उन्हें बड़ी राहत मिली है। विशेषज्ञों का मानना है कि आने वाले समय में इस ऐप के संचालन को लेकर नए नियम बनाए जा सकते हैं।
यह भी पढ़िए:माननीय श्री दिग्विजय सिंह जी, सांसद राज्यसभा एवं पूर्व मुख्यमंत्री, मध्यप्रदेश का दौरा कार्यक्रम
अमेरिका-चीन रिश्तों में सुधार की उम्मीद
यह समझौता सिर्फ TikTok तक सीमित नहीं है, बल्कि अमेरिका और चीन के बीच बिगड़े रिश्तों को भी बेहतर बनाने की कोशिश है। अगर यह डील सफल रहती है तो दोनों देशों के बीच आर्थिक सहयोग और व्यापारिक रिश्तों में भी सुधार देखने को मिलेगा।