Ticket book: तीन से चार गुना अधिक किराया देकर लोग कर रहे टिकट बुक

By
On:
Follow Us

Ticket book: दीवाली के समय यात्रियों को तीन से चार गुना अधिक किराया देकर विमान टिकट बुक करनी पड़ रही है, खासकर दिल्ली-मुंबई रूट पर। जबलपुर से पुणे की सीधी उड़ान न होने के कारण यात्री कनेक्टिंग फ्लाइट्स बुक कर रहे हैं। मुंबई का टिकट, जो सामान्यतः 5,000 रुपये में उपलब्ध होता है, दीवाली के समय 15,000 से 18,000 रुपये तक पहुँच गया है। सितंबर 2024 में जबलपुर हवाई अड्डे पर 423 विमानों की आवाजाही दर्ज की गई, जिसमें 34,593 यात्रियों ने सफर किया।

Betul news:दहेज प्रकरण में हुआ फैसला

इस रूट पर केवल एक ही विमान सेवा होने के कारण किराया अधिक है। जबलपुर से विमान सेवा का संचालन महज दो कंपनियों द्वारा किया जा रहा है, जिससे प्रतिस्पर्धा की कमी के कारण किराया बढ़ गया है। पुणे की कनेक्टिविटी टूटने से यात्री नागपुर या इंदौर होकर जबलपुर पहुँचने के लिए मजबूर हैं। कुछ समय पूर्व जबलपुर से पुणे के लिए सीधी फ्लाइट चलती थी, जो हमेशा फुल रहती थी, लेकिन इसे बंद कर दिए जाने के बाद शहर की पुणे से सीधी कनेक्टिविटी खत्म हो गई है।

source internet