Thresar Accident – चलते थ्रेसर में बालिका के बाल फसे, हालत गंभीर जिला अस्पताल में भर्ती

By
On:
Follow Us

बैतूलThresar Accident– चिचोली थाना क्षेत्र के आलमगढ़ में थ्रेसर पर कार्य कर रही 13 वर्ष की बालिका के बाल अचानक थ्रेसर में फसने से बालिका के सर में गंभीर चोटें आई हैं । घायल बालिका को जिला अस्पताल बैतूल में भर्ती कराया गया है जहां पर डॉक्टरों द्वारा घायल का उपचार किया जा रहा है।

वहीं परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार सलोनी कुमरे उम्र 13 वर्ष निवासी आलमगढ़ तहसील चिचोली गुरुवार को थ्रेसर मशीन(Thresar Accident) से मक्का निकाल रही थी ।तभी बालिका के बाल अचानक उस मशीन में फस गए जिसमें बालिका के सर में गंभीर चोटें आई हैं । जैसे ही परिजनों ने देखा कि बालिका के बाल उस मशीन में फस गए हैं तो तत्काल उस मशीन को बंद करके बालिका को निकाला ।

बालिका को चिचोली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिजन लेकर पहुंचे और भर्ती कराया था परंतु बालिका की हालत गंभीर होने के कारण उसे 108 एंबुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल बैतूल रेफर कर दिया गया है। फिलहाल घायल को जिला अस्पताल बैतूल में भर्ती कराया गया है जहां पर डाक्टरों द्वारा घायल का उपचार किया जा रहा है।

Leave a Comment