Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

योजना के तीन साल बाद भी नहीं पहुंच पाई पानी की बूंद, जिले के लगभग 500 गांव तक् पहुंचना है पानी

By
On:

खबरवाणी

योजना के तीन साल बाद भी नहीं पहुंच पाई पानी की बूंद, जिले के लगभग 500 गांव तक् पहुंचना है पानी

करोडो रूपए की योजनाएं चल रहीं कछुए की चाल

आमला । प्रधानमंत्री मोदी के अहम प्रोजेक्ट जल जीवन मिशन-हर घर नल योजना का हाल भी जिले के क्षेत्रों में बेहाल है। जिले के लगभग 550 गांवों में पेयजल पहुंचना था, लेकिन वर्तमान में कही भी पानी नही पहुंचा है योजनांतर्गत जिले के गांव आज भी पानी को मोहताज हैं। जबकि जिले में करोडो की राशि पाइप् लाइन विस्तार वाटर ट्रीटमेंट परियोजना, जल आपूर्ति योजना में खर्च किए जा चुके हैं।आलम यह है की आमला ब्लाक के सुखा प्रभावित क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जैसे ससुंदरा पंखा बोथिया ब्राह्मणवाड़ा अम्बाड़ा अंधारिया ससाबड़ व अन्य ग्राम जहा हर वर्ष गर्मी के मौसम मे पेयजल संकट की स्थिति बन जाती है वहा भी अभी तक पानी नही पहुंच पाया है और न पाइप लाइन ।

जून और अगस्त 2026 तक प्रोजेक्ट की तारीख बढ़ गई

गांवों में जल पहुंचाने के लिए जल निगम की इकाई में नौ योजनाओं से लगभग 550 गांव को लाभ पहुंचाने की प्रावधान है।वर्तमान में मैंडा जलाशय से 241,गड़ा जलाशय से 51 वर्धा 91,घोघरी 162 गांवाें में पेयजल सप्लाई होना है। जिसमें विभाग के द्वारा 2025 तक गांवों में पानी की आपूर्ति करने का लक्ष्य रखा था, लेकिन काम की रफ्तार धीमी होने से जून और अगस्त 2026 तक प्रोजेक्ट की तारीख बढ़ गई है।

ये था विभाग का दावा
इस वर्ष जल निगम द्वारा दावा किया गया था कि 04 योजनाओं के माध्यम से हम 500 से अधिक गांवों तक पानी की पूर्ति का प्रावधान लेकर चल रहे हैं। जबकि अभी वर्तमान मे डेम निर्माण ट्रीटमेंट प्लांट ,पाइप लाइन विस्तार व अन्य कार्यो पर विभाग की रफ्तार इतनी धीमी है कि जिले के 550 से अधिक गांवों को कुछ वर्ष और इंतजार करना होगा।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News