खबरवाणी
दो बाइकों की भिड़ंत में दो महिलाओं सहित तीन घायल
सारणी। बैतूल स्टेट हाईवे पर सलैया पेट्रोल पंप के पास तेज रफ्तार से आ रही दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। इस हादसे में दो महिलाओं सहित तीन लोग घायल हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, दोनों बाइकों की टक्कर इतनी जोरदार थी कि एक बाइक पर सवार दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं, जबकि दूसरी बाइक चला रहा युवक भी चोटिल हो गया। बताया जा रहा है कि दूसरा बाइक सवार युवक नशे की हालत में था।
घटना की सूचना मिलते ही टोल प्लाजा की एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और तीनों घायलों को तत्काल घोड़ाडोंगरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।






