Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

तीन शेरों पर भारी पड़ा एक अकेला भैंसा, सोशल मीडिया पर खूब हो रहा वीडियो Viral,

By
On:

Viral Video – सोशल मीडिया पर वाइल्ड लाइफ का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें शेरों के झुंड से एक अकेला भैंसा भिड़ जाता है। जहां शेर के आगे बड़े-बड़े जानवर घुटने टेक देते हैं वहीं इस भैंसे ने अपनी हिम्मत से 3 शेरों को मारकर भगा देता है। वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक जंगली भैंसा अपनी जान बचाने के लिए अकेले ही तीन शेरों से भिड़ गया। तीनों शेर उसे मारने के लिए पूरी कोशिश करते हैं लेकिन वे तीनों फेल हो जाते हैं। भैंसा अंत तक अपनी हार नहीं मानता और उनसे बड़ी हिम्मत के साथ लड़ता है।

यह भी पढ़े – Plant Vastu Tips – भूलकर भी घर में ना लगाए इस तरह के पेड़-पौधे, वरना छीन सकती सुख-शांति,

तीन शेर मिलकर भी नहीं मार सके अकेले भैंसे को

एक पल के लिए तो लगता है कि तीनों मिलकर भैंसे को निपटा देंगे। लेकिन भैंसा कहां हार मानने वाला था आखिर उसके जीवन का सवाल था। एक प्वाइंट पर भैंसा पहले दो शेरों को भगा देता है लेकिन तीसरा शेर पीछे से आकर उसकी पूंछ को दबोच लेता है। भैंसा पीछे मुड़कर उसे अपने सिंग से उठाकर पटक देता है। शेर थोड़ी देर के लिए थम जाता है फिर अचानक से वह दोबारा भैंसे के ऊपर हमला कर देता है और भैंसे के मुंह को दबोच लेता है।

यह भी पढ़े – 6GB रैम 5000mAh बैटरी के साथ जल्द लांच होगा न्यू POCO C51, कीमत भी बस इतनी,

कुछ देर तक चले युद्ध के बाद तीनों शेर थक हार कर वहां से चले जाते हैं और भैंसा अपने आपको बचा लेता है। लेकिन इन सब में भैंसा बुरी तरह से घायल हो जाता है। इस वीडियो को ट्विटर पर @iftirass नाम के यूजर ने शेयर किया है। वीडियो के वायरल होने के बाद लोग इसे धड़ल्ले से शेयर कर रहे हैं। इस वीडियो को खबर लिखे जाने तक लाखों व्यूज और हजारों लाइक्स मिल चुके हैं। वैसे आपको कैसी लगी यह शेर और भैंसे की फाइट।

For Feedback - feedback@example.com

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News