Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

सोनोली में दुर्गा विसर्जन के बाद नहाने गई तीन बालिकाए पत्थर खदान में डूबी,

By
On:

सोनोली में दुर्गा विसर्जन के बाद नहाने गई तीन बालिकाए पत्थर खदान में डूबी,
दो बालिकाओं को बचाया, एक की तलाश है जारी
मुलताई।क्षेत्र के ग्राम सोनोली में क्रेशर के पास स्थित अवैध पत्थर खदान में जमा पानी में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन करने गई तीन बालिकाए नहाने के लिए खदान में उतरी, इस दौरान गहरे पानी में चले जाने से तीन बालिकाएं खदान में डूबने लगी, बालिकाओं के चिल्लाने पर मौके पर उपस्थित ग्रामीणों ने दो बालिकाओं को तो बचा लिया।लेकिन एक बालिका का पता नहीं चलने पर एसडीआरएफ की टीम द्वारा तलाश की जा रही है। थाना प्रभारी देवकरण डेहरिया ने बताया शुक्रवार दोपहर में ग्राम सोनोली के ग्रामीण देवी प्रतिमा के विसर्जन के लिए एक क्रेशर के पास स्थित तालाब पर पहुंचे थे। प्रतिमा विसर्जन के बाद ग्रामीण वापस गांव की ओर लौट रहे थे। दोपहर करीब 12 बजे के दौरान ग्राम सोनौली निवासी लक्ष्मी पिता राजेश भूमरकर 16 साल,मुस्कान हुरमाडे 16 साल और मोनिका वराठे 11 साल खदान के तालाब में नहाने उतरी। तीनों गहरे पानी में चली गईं और डूबने लगीं। बालिकाओं के चिल्लाने पर मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने मुस्कान और मोनिका को बचा लिया। लक्ष्मी की पानी में खोजबीन की लेकिन पता नहीं चला। सूचना पर थाना प्रभारी और तहसीलदार मौके पर पहुंचे। थाना प्रभारी देवकरण डेहरिया ने बताया लक्ष्मी की खोजबीन के लिए बैतूल से एसडीआरएफ टीम को बुलाया है। समाचार लिखे जाने तक लक्ष्मी का पता नहीं चल सका।

कृषि भूमि पर अवैध रूप से किया है उत्‍खन्‍नन
बताया जाता है जिस खदान में बालिका डूबी है उक्‍त खदान खसरा नबंर 251 में स्थित है उक्‍त खदान का ना ही कोई व्‍यवसायिक मद परिवर्तन है और ना ही उक्‍त खसरा नबंर की भूमि से पत्‍थर निकालने के लिए खनिज विभाग से लीज ली गई है । ग्राम पटवारी सचिन वामनकर ने बताया कि खसरा नंबर 251 की भूमि मद परिवर्तन एवं लीज पटटे की कोई जानकारी खसरे में इन्‍द्राज नही है।

For Feedback - feedback@example.com

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News