17 सालों के आंदोलन के बाद भी ट्रेनो से वंचित है मुलताई स्टेशन
मांग पूरी ना होने पर सांसद का मुंह काला करने की चेतावनी
मुलताई। पवित्र नगरी मुलताई जो कि सृष्टि की प्रथम नदी का उदगम स्थल है जहां हर साल लाखो की संख्या में श्रद्वालु दर्शन करने पहुचतें है जिनके आवागमन के लिए ट्रेनो की उचित व्यवस्था नही होने के कारण पिछले 2 दशको से लगातार मुलताई रेल्वे स्टेशन पर ट्रेनो के स्टापेज की मांग उठती रही है। लेकिन तीन दशकों से भाजपा के सांसद होने के बाद भी उनके द्वारा मुलताई के ओर ध्यान नही दिया गया है। वही तीर्थ स्थल होने के बाद भी समुचित सुविधाओं से वंचित हो रहा है।
लंबें समय से चल रही है ट्रेन स्टापेज की मांग
मुलताई में जनआंदोलन मंच के नेतत्व में 40 से अधिक संगठनों द्वारा 2 दशकों से ट्रेन स्टापेज की मांग उठाई जा रही है। नगर में चिकित्सा सेवा अच्छी नही है वही नजदीक ही नागपुर शहर में चिकित्सा की उचित व्यवस्था लोगों को प्राप्त हो जाती है लेकिन नगर से मरीजों को लाने ले जाने के लिए सुबह 6 बजे के बाद दोपहर 3 बजे के मध्य कोई साधन नही है । जिसके कारण कई मरीज नागपुर ले जाते समय रास्ते में दम तोड देते है। वहीं नगर में अपर सेशन जज की दो अदालते है,वहीं जबलपुर में हाईकोर्ट है,सेशन कोर्ट की अपील हाईकोर्ट में होने के कारण तथा कोर्ट के अन्य कार्यों से जबलपुर जाना पड़ता है, लेकिन जबलपुर जाने आने के लिए भी नगर से कोई ट्रेन नहीं है।
कई जनप्रतिनिधियों को दिए जा चुके है ज्ञापन,ही चुके है कई बार आंदोलन
नगर में ट्रेनो के स्टापेज को रेलमंत्री सुरेश प्रभु, लोक सभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ,रेल मंत्री पियुष गोयल, केन्द्रीय राज्यमंत्री दुर्गादास उइके सहित कई जनप्रतिनिधियों को कई बाद ज्ञापन दि जा चुके है जिस पर सभी का कहना है कि आपके सांसद के द्वारा मांग किए जाने पर ही ट्रेन का ठहराव प्राप्त हो सकता है। पुर्व के लोकसभा चुनाव के पूर्व मुलताई में बस स्टेड पर सर्वदलीय आंदोलन किया गया था,जिसमें वर्तमान सांसद दुर्गादास उइके द्वारा आंदोलन स्थल पर पहुच कर आश्वासन देते हुए आंदोलन स्थगित करवाया गया था। लेकिन आश्वासन के इतने दिन बाद भी आज तक कोई नई ट्रेन का स्टापेज प्राप्त नही हुआ है।
ज्ञापन सौंपकर सांसद का मुहं काला करने की दी चेतावनी
शुक्रवार जनआंदोलन मंच के अनिल सोनी द्वारा मुलताई रेल्वे अधीक्षक हिमांशु कुमार को रेलमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपकर अमरावती नागपुर जबलपूर, नागपुर इन्दौर वंदे भारत, संघमित्रा एक्सप्रेस, जोधपूर पुरी एक्सप्रेस का स्टापेज की मांग की गई है मांग नही होने की स्थिति में सांसद का मुहं काला करने की एवं आंदोलन करने की चेतावनी भी दी गई है।





