Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Threat: इंदौर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी

By
On:

सिक्योरिटी इंचार्ज की आधिकारिक ई-मेल आईडी पर धमकी भरा मेल आया

Threat: इंदौर के देवी अहिल्या बाई इंटरनेशनल एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। शुक्रवार सुबह एयरपोर्ट के सिक्योरिटी इंचार्ज की आधिकारिक ई-मेल आईडी पर धमकी भरा मेल आया, जिसमें एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की चेतावनी दी गई थी। मेल में “जय महाकाल” और “जय आदि शक्ति” जैसे शब्दों का भी उल्लेख था। इसके बाद एयरपोर्ट और फ्लाइट्स में सुरक्षा जांच बढ़ा दी गई। पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां मामले की जांच कर रही हैं, लेकिन फिलहाल मेल भेजने वाले के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। एरोड्रम थाना पुलिस ने एयरपोर्ट सुरक्षा अधिकारी सीवी सिंह की शिकायत पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। यह धमकी पिछले 10 महीनों में इंदौर एयरपोर्ट को मिली पांचवी धमकी है, जिससे सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंताएं उठी हैं। हाल ही में, महाकाल मंदिर और मध्य प्रदेश-राजस्थान के कुछ रेलवे स्टेशनों को भी बम धमाके की धमकी मिली थी। इन घटनाओं के मद्देनजर, पुलिस सतर्क है और एयरपोर्ट और आसपास के इलाकों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

source internet

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News