Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

इस व्लॉगर ने बाइक में लगा दिया ट्रैक्टर का टायर, वीडियो देख दंग रह गए यूज़र्स | देखे वीडियो

By
On:

इस व्लॉगर ने बाइक में लगा दिया ट्रैक्टर का टायर, वीडियो देख दंग रह गए यूज़र्स | देखे वीडियो

ये भी पढ़े – ’90 साल’ की दादी को साइकिल पे बिठालने के लिए इस शख़्स ने लगया देसी दिमाग | देखे वीडियो,

Viral Video – हमारे देश के लिए बाइक लाइफलाइन की तरह है। आज बाइक शहर लेकर दूर-दराज के गांव तक पहुंच गया है। इसके पीछे महत्वपूर्ण कारण सड़कों का तेजी से निर्माण है, जो गांव को शहर से जोड़ा। जिससे आज हर गांव में मोटरसाइकिल देखने को मिल जाती है। वहीं, इनमें कुछ लोग ऐसे भी हैं, जिन्हें बाइक से बेहद प्यार है। वह अपनी बाइक को अलग-अलग डिजाइन में मॉडिफाई करवाते रहते हैं। ऐसी ही एक बाइक का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है कि क्या बाइक को इस तरह भी मॉडिफाई किया जा सकता है?

ये भी पढ़े – बिच मॉल में लड़की को लड़के ने अचानक किया प्रपोज, पर एक्साइटमेंट में हो गई चूक | देखे वीडियो,

बाइक में लगा दिया ट्रैक्टर का टायर

वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक युवक बाइक के साथ नजर आ रहा है। इसमें वो बाइक चलाते दिखाई दे रहा है। इसमें सबसे हैरान कर देने वाली बात ये है कि मोटरसाइकिल के अगले वाले पहिया में ट्रैक्टर का पहिला लगा हुआ है। इसे देख सभी के दिमाग घूम गए हैं। युवक बड़े ही आसानी से इस बाइक को चला भी रहा होता है। ये वाकई अपने में हैरान कर देने वाला है। एक छोटी सी बाइक में इतने बड़े टायर को लगाकर चलाना। वीडियो देखने के बाद आप अगर बाइक के शौकिन है तो इस तरह के प्रयोग बिल्कुल भी नहीं करिएगा।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News