Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

आपके सफर का साथी बनेगा ये छुटकू गैस चूल्हा! स्वादिष्ट खाने का तड़का अब कहीं भी, कभी भी…

By
On:

आपके सफर का साथी बनेगा ये छुटकू गैस चूल्हा! स्वादिष्ट खाने का तड़का अब कहीं भी, कभी भी…, आये दिन मार्केट में नई टेक्नोलॉजी वाली कई सारी चीजे आने लगी है जिसे देख हम खुद हैरान रह जाते है। टेक्नोलॉजी की दुनिया में इंडिया ने काफी तरक्की कर ली। ऐसे में आपके घर में गैस चूल्हा तो होगा लेकिन क्या आपने कभी छोटा सा गैस चूल्हा देखा है। आपने नहीं देखा होगा आज हम आपको बताने जा रहे है सबसे छुटकू चूल्हे के बारे में जिसे कही पर आसानी से ले जा सकते है।

ये भी पढ़े- किसानों के लिए राहतभरी खबर! DAP-यूरिया खाद के दामों में भारी गिरावट, जानिए नए दाम…

मार्केट में पेश है पोर्टेबल छुटकू गैस चूल्हा-

यह नया गैस चूल्हा आपके जीवन को आसान बनाने के लिए आया है। यह छोटा, हल्का, पोर्टेबल और सस्ता है, जिससे इसे कहीं भी ले जाना आसान हो जाता है। चाहे आप पिकनिक पर जा रहे हों, कैंपिंग कर रहे हों, या बस घर से बाहर काम कर रहे हों, यह गैस चूल्हा आपको हमेशा स्वादिष्ट भोजन बनाने की सुविधा देगा।

क्या है चूल्हे की खासियत-

जैसा कि आप इस वायरल वीडियो में देख पा रहे है कि एक चाचा इस चूल्हे के बारे में बता रहे है कि यह चूल्हा ब्यूटेन गैस से चलता है और ब्यूटेन गैस से भरी बोतल को उस चूल्हे में फिट कर देता है। इसके बाद चाचा जैसे ही गैस ऑन करते है गैस आटोमेटिक जल जाती है क्योकि इसमें पहले से इग्निशन लाइटर फिटेड है। जिसके वजह से आपको अलग से लाइटर या माचिस ले जाने की जरूरत नहीं है। चाचा द्वारा बताया गया है कि इस चूल्हे की कीमत महज 750 रूपये है।

ये भी पढ़े- जंगल में मस्तमौला घूम रहे कुत्ते का तेंदुए ने किया चुपके से शिकार, वीडियो देख दंग रह गए लोग

देखे वीडियो-

यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर @younickviralvlogs द्वारा शेयर किया गया है और कैप्शन में लिखा है कि “चलता फिरता स्टोव, ले जाने में आसान”, इस वीडियो पर अब तक लगभग 23 लाख से ज्यादा लाइक्स आ चुके है।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News