Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

प्राकृतिक सौंदर्य और ऐतिहासिक धरोहर का संगम है मध्य प्रदेश की ये जगह! बनारस से भी ज्यादा है खूबसूरत

By
On:

प्राकृतिक सौंदर्य और ऐतिहासिक धरोहर का संगम है मध्यप्रदेश की ये जगह! बनारस से भी ज्यादा है खूबसूरत, मध्य प्रदेश के दिल में स्थित खरगोन में स्थित, नर्मदा नदी के तट पर बसा महेश्वर तीर्थयात्रियों और पर्यटकों दोनों के लिए एक आदर्श स्थान है। मानसून दस्तक दे चुका है और उसने प्रकृति की खूबसूरती को और बढ़ा दिया है। अगर आप ऐसे ही मौसम में घूमने का प्लान बना रहे हैं और किसी शांत और खूबसूरत जगह की तलाश में हैं, तो आप महेश्वर जा सकते हैं।

ये भी पढ़े- दोस्तों ने ‘गुलाबी साड़ी’ गाने पर धमाकेदार डांस कर शादी में मचाया धमाल, चुन्नी ओढ़कर बना दिया माहौल

यह शहर न केवल नर्मदा नदी के किनारे बसा हुआ है, बल्कि यहां आपको सालों तक राज करने वाले मराठा और मालवा साम्राज्यों के समृद्ध इतिहास और उनके भव्य स्थापत्य के दर्शन भी होते हैं। रामायण और महाभारत में इस बात का पता चलता है कि महेश्वर को महिष्मति के नाम से जाना जाता था।

महेश्वर क्यों जाएं?

महेश्वर में 250 साल पुराना एक किला है, जो आपको इतिहास में वापस ले जा सकता है। [Image of Maheshwar Fort Madhya Pradesh]

नर्मदा नदी के पास बने इस 250 साल पुराने किले को देखने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं। महेश्वर की घाटें बहुत ही खूबसूरत हैं, ये दुनिया भर में प्रसिद्ध हैं। घाटों पर मंदिरों की कतारें नर्मदा नदी की आरती के समय एक अद्भुत नजारा बनाती हैं।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News