गर्मी में घर पर लगाए ये कम कीमत वाला AC घर होगा 18 मिनट में ठण्डा गर्मी का मौसम आते हैं हर घर में कूलर एसी की आवश्यकता होगी किसी समस्या को दूर करने के लिए हम आपके लिए पोस्ट लेकर आए हैं आपको बता दें कैसी पोटेबल और छोटी
डिवाइस है जिसे आप आसानी से घर में किसी भी कमरे में नहीं ले जा सकते हैं और यह बेहद सस्ती है इससे मार्केट में इन दिनों इसी की चर्चाएं हो रही हैं। ऐसे में लोगों के लिए राहत बन कर आया है एसी का नया अवतार ‘पोर्टेबल एसी’। यह मूवेबल एसी है जिसे आप किसी भी रूम में आसानी से ले जा सकते हैं
और बिजली की खपत भी नाॅर्मल एसी से बहुत कम है। आइए जानते हैं पोर्टेबल एसी की खूबियों के बारे में। पोर्टेबल एसी सिंगल यूनिट होता है। इसे स्प्लिट या विंडो एसी की तरह एक जगह फिक्स करने की जरूरत नहीं होती है।
पोर्टेबल एसी का वजन विंडो एसी की तुलना में कम होता है। देखने पर ये एक कूलर की तरह नजर आता है। इसमें व्हील लगे होते हैं। जिनकी मदद से आप इसको एक रूम से दूसरे रूम में आसानी से मूव करा सकते हैं।
गर्म हवा को फेंकने के लिये इसमें एक बड़ा पाइप लगा होता है जिसे विंडो से बाहर की ओर कर देना होता है।पोर्टेबल एसी खासकर छोटे कमरों को ठंडा करने के
लिए उपयोगी हैं। आमतौर पर इनकी कीमत 21 हजार से लेकर 35 हजार के बीच होती है। ई-काॅमर्स साइट्स पर एमआरपी पर अच्छी-खासी छूट भी हासिल की जा सकती है।
पोर्टेबल एयर कंडीशनर पूरे कमरे की गर्म हवा को ठंडा करने के लिए डिजाइन किए गए हैं। ये गर्म हवा को ठंडा कर उसे पूरे कमरे में फैलाते हैं।
सिंगल यूनिट होने से आपको इनकी फिटिंग को लेकर परेशान नहीं होना पड़ता। मोटे पाइप से गर्म हवा बाहर निकालती है और इससे यूनिट को भी आरामदायक नमी
गर्मी में घर पर लगाए ये कम कीमत वाला AC घर होगा 18 मिनट में ठण्डा
के स्तर को बनाए रखने में मदद मिलती है।यूजर फैन स्पीड और टेम्प्रेचर जैसी चीजों को कंट्रोल कर सकते हैं।
पोर्टेबल एसी को इस तरह डिजाइन किया जाता है कि बिजली की खपत कम हो। अगर आप सेंट्रल एसी लगवाएं तो आपका पूरा घर ठंडा ज़रूर होता है
लेकिन यह बहुत महंगा पड़ता है। इतने बड़े बिजली बिल को अफोर्ड करना सबके बस की बात नहीं।
वहीं स्प्लिट और विंडो एसी भी बिजली की अच्छी-खासी खपत करते हैं। बिल में कटौती के लिए ये नए पोर्टेबल एसी अच्छा ऑप्शन हैं।
उम्मीद है कि यह पोस्ट आपको जरूर अच्छी लगी होगी ऐसे ही खबर पढ़ने के लिए जुड़े रहे खबरवाणी न्यूज़ के साथ धन्यवाद।
यह भी पढ़े: Honda CD 100 – फिर एक बार दिल धड़काने आने वाली है Honda CD100, मिलेगा दमदार माइलेज
Your point of view caught my eye and was very interesting. Thanks. I have a question for you.