स्मार्टफोन की बैटरी लाइफ बढ़ाने के लिए 80-20 का ये है फंडा! जाने क्या है ये फार्मूला?

By
On:
Follow Us

स्मार्टफोन की बैटरी लाइफ बढ़ाने के लिए 80-20 का ये है फंडा! जाने क्या है ये फार्मूला?, आजकल हर किसी के हाथ में स्मार्टफोन देखने को मिल जाता है. स्मार्टफोन ने हमारी जिंदगी को काफी हद तक आसान बना दिया है. लेकिन स्मार्टफोन की सबसे बड़ी परेशानी है उसकी बैटरी. अगर आप चाहते हैं कि आपका फोन ज्यादा देर चले तो ये जरूरी है कि आप उसकी बैटरी का सही ख्याल रखें.

ये भी पढ़े- Jio-Vi के बाद Airtel ने भी बढ़ाये मोबाइल रिचार्ज के दाम! यहाँ देखे नई रेट लिस्ट

स्मार्टफोन की बैटरी लाइफ बढ़ाने के लिए 80-20 का ये है फंडा! जाने क्या है ये 80-20?

बहुत से लोग ये गलती करते हैं कि फोन की बैटरी पूरी तरह खत्म होने पर ही उसे चार्ज लगाना चाहिए. या फिर बैटरी को 100% चार्ज करके ही फोन को इस्तेमाल में लेना चाहिए. मगर ऐसा करना बैटरी के लिए नुकसानदेह होता है.

80-20 का नियम है फायदेमंद

अगर आप अपनी स्मार्टफोन की बैटरी लाइफ को बढ़ाना चाहते हैं तो 80-20 के नियम को जरूर अपनाएं. यानी जब भी आपके फोन की बैटरी 20% पर आ जाए तो उसे चार्ज पर लगा दें. और बैटरी 80% चार्ज हो जाने पर फोन को चार्ज से हटा लें. कुछ जानकारों का मानना है कि बैटरी को 90% तक ही चार्ज किया जाए. इस नियम को फॉलो करने से आपकी फोन की बैटरी ज्यादा समय तक चलने लगेगी.

ये भी पढ़े- MGNREGA Pashu Shed Yojana: सरकार दे रही है पशु शेड बनाने के लिए ₹1.60 लाख रूपये की मदद, जाने पात्रता और आवेदन प्रक्रिया

इन बातों का भी रखें ध्यान

  • कई लोग फोन को चार्ज पर लगाकर इस्तेमाल करना शुरू कर देते हैं. ऐसा बिलकुल नहीं करना चाहिए. इससे फोन के प्रोसेसर पर ज्यादा लोड पड़ता है.
  • हमेशा उसी चार्जर का इस्तेमाल करें जो आपको फोन के साथ कंपनी की तरफ से मिला हो.
  • अगर आपका चार्जर खराब हो गया है तो उसे इस्तेमाल ना करें. उसकी जगह उसी कंपनी का नया चार्जर ही खरीदें.

Deepak Vishwkarma

मैं एक अनुभवी कंटेंट राइटर हूँ। मुझे कंटेंट राइटिंग में लगभग 3 साल का अनुभव है। मैं अपने अनुभव के आधार पर रिसर्च करके ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, वायरल वीडियो, क्रिकेट और ट्रेंडिंग से जुड़े आर्टिकल लिखता हूँ।

1 thought on “स्मार्टफोन की बैटरी लाइफ बढ़ाने के लिए 80-20 का ये है फंडा! जाने क्या है ये फार्मूला?”

Comments are closed.