बिना घबराए इस लड़की ने झट से पकड़ा विशाल सांप, वायरल हुआ वायरल | देखे वीडियो

By
Last updated:
Follow Us

बिना घबराए इस लड़की ने झट से पकड़ा विशाल सांप, वायरल हुआ वायरल | देखे वीडियो

ये भी पढ़े – SSC GD Constable 2023 – एसएससी कांस्टेबल के लिए 75,768 पदों पर आवेदन शुरू, जाने फूल डिटेल्स,

Snake Viral Video – दुनिया में कुछ ऐसे जीव होते हैं, जिन्हें देखने से ही इंसान डर जाता है. सांप भी उन्हीं में से एक है लेकिन सोशल मीडिया पर अब एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद आप भी चौंक जाएंगे. वायरल हो रहे इस वीडियो में एक विशाल सांप के साथ एक महिला को देखा गया. ये महिला सांप को बचाते हुए नजर आई.

ये भी पढ़े – 31 दिसंबर से पहले इन लक्ज़री SUVs पर मिल रहा 2 लाख तक का बंपर डिस्काउंट, देखे लिस्ट,

वायरल हो रहा वीडियो महाराष्ट्र के कोल्हापुर का है. यह विशाल सांप एक स्टोर के अंदर घुस गया था. जब लड़की सांप को बचाने के लिए मौके पर पहुंची तो घबराए दुकानदार इधर-उधर भाग रहे थे. वीडियो में हम देख सकते हैं कि लड़की एक विशाल सांप को उसकी पूंछ से पकड़ती है और उसे उल्टा लटका देती है. वह बहुत शांत लग रही है और उसके चेहरे पर कोई डर नहीं है. हालांकि, लड़की को देखकर आस-पास मौजूद लोग घबरा गए. वहीं, महिला सांप को बचाते समय मुस्कुराती रही.